मां काली की 10 विधाओं के दर्शन कर दर्शक हुए भाव विभोर

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • देश प्रदेश के कलाकारों ने मां के जगराते में बांधा समा

सुल्तानपुर।शनिवार को शिव शक्ति जागरण मंच के संयोजन में मां भगवती के जागरण का आयोजन शहर के एक मैरिज लान में किया गया । यहां प्रदेशभर के आए कलाकारों द्वारा मां के भजनों समेत विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया । यहां राजस्थान के कलाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वही कथक सम्राट राघवेंद्र सिंह का नृत्य देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी ।

इंजीनियर अनिल द्विवेदी के संयोजन में आयोजित विशाल जगराते में पुरोहित महासभा के पुरोहितों ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ मां की ज्योत जलाई । बालाजी म्यूजिकल ग्रुप व आशीष साहिल झांकी ग्रुप के कलाकारों से सजी हुई जगराते की शाम में राजस्थान से आए कलाकार ने लोकगीतों पर सबका मनोरंजन किया वही सुल्तानपुर की माटी के कलाकार राघवेंद्र सिंह ने अपने कत्थक नृत्य से सभी का मन मोह लिया । 1008 दीपों से मां भगवती की महाआरती की गई ।

 कार्यक्रम में पधारे उप जिलाधिकारी सदर चंद्र प्रकाश पाठक क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय शारदा माता पूजा समिति मां बड़ी दुर्गा पूजा समिति आलोक आर्य मनीष यादव समेत दर्जनों समाजसेवियों का मंच से अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह सौंप कर सम्मान किया गया । प्रदेशभर के माने हुए कलाकारों द्वारा यहां नव दुर्गा के साथ मां काली की 10 विधाओं के दर्शन कराए गए जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए । 

वही गोंडा से आई बंकू सिस्टर्स प्रयागराज से रोमा सरदार भजन सम्राट धर्मेंद्र पंडित अतुल पांडे राघव पंडित ने अपनी प्रस्तुतियों से जनता को रात भर जमाए रखा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप विजय वर्मा गोमती बिल्डर्स सपरिवार शामिल हुए ।