रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
अफ्तार अहमद सदर क्राइम ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर। इस साल भी हजरत पैग़म्बर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाईश पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर 15अक्टूबर की रात में ताजखानपुर अंजुमन कादिरिया ने जलसा आयोजित किया। जिसमें मौलाना ने मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने की सीख दी।सरकार की पैदाइश से दुनिया में अंधेरा दूर हुआ और उजाला आया। उन्होंने रोजे नमाज की पाबंदी की।इस मौके पर कई अंजुमनों ने हुजूर की आमद पर नातिया कलाम पेश किए।
जलसे की सदारत मौलाना इलियास साहब व मौलाना नौशाद साहब ने की। कमेटी की तरफ से मेहमानों का फूल माला व इत्र से स्वागत किया गया। कई अंजुमनो ने हुजूर की आमद पर एक से बढ़कर एक नबी की शान में नातिया कलाम पेश कर लोंगों को रात भर बांधे रखा।जिसमें पहला स्थान प्राप्त किया अंजुमन खुद्दामें नबी भुलकी। जबकि अंजुमन गुलामाने मुस्तफा झलियाहवा को दूसरा व अंजुमन खुशबूये मदीना लोलेपुर को तीसरा स्थान मिला।इन तीनो अंजुमनो को न01पर डेग, न02 मिक्सर मशीन,न03 को छत पंखा सरवर प्रधान व आफाक अंसारी के हाथों दिया गया।
पहले न0 पर आने की खुशी में अंजुमन खुद्दामें नबी भुलकी के सेक्रेटरी बाबुल पहलवान ने कमेटी और अंजुमन कादिरिया का शुक्रिया अदा किया जलसे में लोग सुबह 3 बजे तक होने के बावजूद जमे रहे।सलातो सलाम के बाद देश मे चैन व अमन की दुआ मांगी गई और फिर सारी अंजुमनो को हदिया तकसीम किया गया।इस अवसर पर मौजूद रहे।आफाक अंसारी,नान्हू नेता अंसारी,लल्लू मास्टर, नसीर मास्टर, मग्गन शाह,तौकीर खान बिल्डर, तैय्यब अंसारी,शारुख खान,सुहेल खान,अब्दुल बारी खान,सोहराब अंसारी,तारिक अंसारी,अबरार अंसारी,सलमान अंसारी,दिलशाद उर्फ जादूगर शाह, इस्तियाक उर्फ भड़काऊ शाह, मुजस्सिम उर्फ लारा अंसारी,मोहसिनअंसारी,अजमलअंसारी,मजहर अंसारी,दबीर अंसारी,फैज अंसारी,छूटकाऊ,आदि।सरवर खान प्रधान व वदूद खान ने जलसे में शिरकत करने वाली सभी अंजुमनो का दिल से शुक्रिया अदा किया।*