रिपोर्ट_हरिकेश यादव जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर ।पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धम्मौर श्याम सुन्दर के नेतृत्व में थाना धम्मौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 261/2022 धारा 379/411 भादवि में अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण हरीशेखर पाठक उर्फ शिवम पाठक पुत्र स्व0 राम कुमार पाठक निवासी ग्राम बनकेपुर थाना धम्मौर जिला सुलतानपुर
साहिल कुमार उर्फ बुलट पुत्र स्व0 रामसुन्दर गौतम निवासी ग्राम लौहर पश्चिम थाना धम्मौर जिला सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से चोरी की गयी काले रंग की एक अदद मोटर साईकिल सुपर UP 44 AV 1191 बरामद किया गया तथा वादी का आधार कार्ड व मोटर साईकिल के कागजात जो चोरी गयी मोटर साईकिल की डिग्गी में रखे थे, बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।