रिपोर्ट_ब्यूरो रिपोर्ट
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर । सुल्तानपुर जिले में चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत खुदाई हुई सड़क में पंजाबी कॉलोनी के पास गड्डे में फसी कार और पिकअप गड्डो में पानी भर जाने के कारण गड्डों में से गाड़ी निकालते हुए फसी गाड़िया जनता की सेवा और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क चौड़ीकरण का यह कार्यक्रम चला पर जनता को इससे अब परेशानी हो रही है।
गड्डो के कारण भयानक परिस्थितियों से गुजर रहे है जनता आखिर किस पल का यह चौड़ीकरण कार्यक्रम वाले इंतजार कर रहे हैं कि 7 दिन हो गए अभी तक गुरुद्वारा के सामने किए गए गड्ढों को इस तरह से नहीं बनाया गया कि जिन से किसी की आपातकालीन स्थिति में अगर वह अपनी गाड़ियां निकालना चाहे तो उन गाड़ियों को निकालते निकालते क्रेन से खींचाने तक की स्थिति पैदा हो जा रही है बेहद शर्मनाक स्थिति और बहुत ही भयानक स्थिति होने वाली है चौड़ीकरण कार्यक्रम में शामिल जो भी हैं इसे जल्द से जल्द ठीक करें।