दुर्गेश्वरी माता पूजा सीमित पर हुआ कलश स्थापना के साथ नवरात्रि और दुर्गा पूजा की शुरुआत

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर। नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसी के साथ जिले की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरूआत हो जाएगी। रविवार को दिन भर नवरात्र की तैयारियां की गई। जिले के शक्तिपीठों पर सोमवार को श्रद्धालु उमड़ेंगे।

जिले की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव में शहर समेत ग्रामीणांचल में करीब पांच हजार पूजा पंडाल बनाए जाते हैं। इन पंडालों में नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ महोत्सव का औपचारिक शुरूआत कर दी जाएगी। हालांकि, असली रौनक अष्टमी के बाद से शुरू होता है। शहर समेत ग्रामीणांचल में विशालकाय आकर्षक पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। जहां पर सोमवार से माता रानी के विविध रूपों की प्रतिमाएं भी स्थापित होने लगेंगी। इसके बाद आकर्षक सजावट व लाइटिंग की जाएगी।वही दुर्गेश्वरी माता पूजा सीमित पर हुआ कलश स्थापना इस मौके पर ज्योति श्रीवास्तव मिंटू सिंह और सदस्य मौजूद रहे ।