नवरात्रि में एक सप्ताह बाकी तैयारियों में अब जुटा प्रशासनिक महकमा

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

अर्चना नारायण जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • केंद्रीय पूजा व्यवस्था व प्रशासन के साथ बैठक में 25 तक समस्याएं दूर करने के मिले निर्देश

सुल्तानपुर।आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आखिरकार जिला प्रशासन की नींद टूटी है । सोमवार को केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति व उसकी नगर दुर्गा पूजा संचालन समिति के पदाधिकारियों के साथ आला अधिकारियों की समारोह की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में मैराथन बैठक संपन्न हुई । अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी प्रसाद व अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव की अगुवाई में आयोजित बैठक में पूजा समिति के पदाधिकारियों ने पूजा व्यवस्था से संबंधित समस्याएं उठाई । 

केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे बजरंगी ने अगले सप्ताह से शुरू हो रहे नवरात्र मास को लेकर जिले भर में लगने वाली मां दुर्गा के पंडाल की तैयारियों को लेकर व्यवस्था करने का अनुरोध किया । जिले के सभी पूजा पंडालों के इर्द-गिर्द सफाई बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने व मेला सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने का अनुरोध किया । जिले के सभी विसर्जन मार्गों समेत शहर के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा के विसर्जन मार्ग को भी दुरुस्त कराने के लिए कहा । नगर संचालन समिति के संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने शहर की खराब सड़कों , जर्जर बिजली के खंभे व तार , साफ सफाई की व्यवस्था शहर के पेशाब घरों को दुरुस्त किए जाने , दीवानी न्यायालय के पूर्वी छोर पर व्याप्त दुर्गंध दूर करते हुए नाली बनवाए जाने विसर्जन घाट पर सीताकुंड घाट की ओर जाने वाली सीढ़ी को दुरुस्त करने गभड़ियां पुराने पुल पर बैरिकेडिंग कराने संबंधित मांगे उठाई । सह संयोजक अनिल द्विवेदी ने नगर के सभी दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण करा कर साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने खराब हैंडपंप को रिबोर कर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा ।

 मेले के दौरान सभी टैक्सी स्टैंड पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था करने का अनुरोध किया । केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के संरक्षक राजेंद्र सेठ रज्जन सेठ ने परंपरागत रूप से पूर्व के वर्षों की भांति दुर्गा पूजा पंडाल बनाने व पूजा महोत्सव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांगा । संगठन के महामंत्री सुनील श्रीवास्तव ने सरस्वती विद्या मंदिर मार्ग को दुरुस्त किए जाने नवरात्र के दौरान देवी पंडालों के नजदीक मांस मदिरा वा अंडे की दुकान प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठाई । पूर्व सभासद रमेश सिंह टिन्नू ने दीवानी के पूर्वी गेट पर नाली ना होने के कारण सड़क पर बह रहे पेशाब का मुद्दा उठाया । दिनेश चौरसिया ने रामलीला मैदान की साफ सफाई कर रामलीला महोत्सव शुरू होने के पहले वहां की अव्यवस्था दूर करने का अनुरोध किया । 

राजकुमार सोनी ने दरियापुर कृष्णा नगर में टूटे हुए बिजली के खंभे का मुद्दा उठाया । सभासद राजदेव ने सूरज टॉकीज चौराहे के टूटे हुए खंभे , झूल रहे बिजली के तारों व विसर्जन मार्ग की खराब सड़कों को ठीक करने का मुद्दा उठाया । नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन चौधरी ने पालिका की विसंगतियों को देखते हुए निर्माण संबंधी कार्य में बाधा होने की बात कही । अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने पटल पर आए सभी समस्याओं को आगामी 25 सितंबर तक दूर करने का निर्देश दिया । पीडब्ल्यू विभाग के अफसर ने आगामी 25 तारीख तक शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कही । बिजली विभाग द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव में निर्बाध विद्युत सप्लाई की बात कही गई । शहर में लोड बांटने के लिए व्यापक इंतजाम के लिए अफसरों ने निर्देशित किया ।

 जल निगम के अफसरों द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान शहर में किसी भी जगह खुदाई ना करने की बात कही वहीं डाली गई पाइप लाइनों की सड़क को नवरात्र के पहले रिपेयर करने का संकल्प दोहराया । नगर संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने कहा जल्द ही नगर समेत सभी दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों की प्रशासन के साथ बैठक संपन्न होगी । जहां आने वाली समस्याओं को समय रहते दूर कराया जाएगा । बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे बजरंगी , संरक्षक राजेंद्र सेठ रज्जन नगर संचालन समिति के संयोजक प्रवीण अग्रवाल सहसंयोजक अनिल द्विवेदी यूपी अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव अमर बहादुर सिंह पूजा प्रबंधक बाबा राधेश्याम सोनी सुनील सोनी विनोद पांडे दिनेश चौरसिया मंगरु प्रजापति रमेश सिंह टिन्नू राजकुमार सोनी संजय तिवारी पंकज पांडे मीडिया प्रभारी राजदेव शुक्ला मौजूद रहे ।