भव्यता और विधि विधान से मनाए दुर्गा पूजा का महोत्सव

 रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • आने वाली सभी अड़चनें होंगी दूर शानदार ढंग से मनेगा महोत्सव

सुल्तानपुर।शुक्रवार को आगामी नवरात्र वा दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति की बैठक शहर के एक मैरिज लान में संपन्न हुई । केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष ने नगर के संचालन टीम की घोषणा की । समितियों के पदाधिकारियों ने त्योहारों में पड़ने वाली अड़चन प्रशासन द्वारा दी गई व्यवस्थाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की । डीजे की भयावहता को लेकर लोगों ने चिंता जताई और अनुशासन में वाद्य यंत्रों का प्रयोग करने के लिए सहमति बनाई । नशेड़ी के लिए इस बार दुर्गा पूजा में सख्त रुख अपनाने पर भी विमर्श किया गया ।

शुक्रवार को शहर के एक मैरिज लान में केंद्रीय दुर्गा पूजा व्यवस्था समिति के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई । यहां मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर माल्यार्पण करते हुए जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे बजरंगी ने कार्यक्रम की शुरुआत की । श्री बजरंगी ने यहां नगर संचालन समिति की घोषणा की जिसे समिति के सभी सदस्यों ने तालियां बजाकर स्वागत किया । इस बार नवरात्र व दुर्गा पूजा व्यवस्था में नगर संचालन समिति के संयोजक के रूप में प्रवीण अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई । वही सहसंयोजक में अनिल द्विवेदी दिनेश चौरसिया व सुनील सोनी को नामित किया गया । इसके अतिरिक्त पूजा समितियों के पदाधिकारियों को संचालन समिति में सदस्य बनाया गया है । 

यहां श्री बजरंगी ने कहा कि अभी कुछ और पदाधिकारियों को इस में जोड़ा जाएगा । बैठक में अनिल द्विवेदी ने बीते पखवाड़े में प्रशासन के साथ पदाधिकारियों की सभी बैठकों को विस्तार से अवगत कराया । प्रशासन द्वारा डाली जा रही बाधा पर भी चर्चा हुई । प्रशासन के उदासीन रवैया को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने आक्रोश जताया । नगर समिति के संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने सारी व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर की सभी समितियों के पदाधिकारियों से सहयोग मांगा । नवरात्र के प्रथम दिन से सभी पदाधिकारियों को अपनी समितियों में विधिवत पूजा अर्चना करने और भव्यता से मां दुर्गा के इस महोत्सव को मनाने की अपील की । 

सुनील सोनी ने कहा बड़ी दुर्गा के साथ 30 वर्षों से जुड़े रहने का जो अनुभव है उसके साथ हमें मां की पूजा के लिए क्या बेहतर होना चाहिए उसे करना चाहिए । इस बार जिन माताओं का 50 वां वर्ष है वहां मां बड़ी दुर्गा विशेष पूजा व्यवस्था करेगी । महामंत्री सुनील श्रीवास्तव ने डीजे की भयावहता पर चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा मां दुर्गा की आराधना के लिए सुंदर ध्वनि का प्रयोग किया जाता है । शोर से ना तो माता प्रसन्न होती है नाही पूजा अर्चना विधिवत संपन्न होती है । 

नशेड़ीओ को दुर्गा पूजा महोत्सव से दूर रखने के लिए समितियां अपने स्तर से अभियान चलाएं । भंडारों को रोड के किनारे करके इत्मीनान से चलाएं अफरा-तफरी पैदा ना होने दें । प्रशासन के साथ होने वाली बैठकों के पूर्व अपनी समस्याओं को पदाधिकारियों को नोट करा दें जिससे समस्याएं दूर कराई जा सके । बैठक में केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के संरक्षक राजेंद्र सेठ रज्जन ने बहुत बहुत महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिसे समितियों ने स्वीकार किया । 

यहां बाबा राधेश्याम सोनी सभासद विनोद पांडे सारथी कसौधन रमेश सिंह टिन्नू राजदेव शुक्ल डॉक्टर संतोष सिंह मगरू प्रजापति गौरव श्रीवास्तव दीपक कसौधन्न आर्यन सोनी ऋषि शिवम सोनी सुनील चौरसिया समीर मयंक राजीव सोनी हितेश मिश्रा रवी प्रकाश गर्ग विजय चौरसिया राजकुमार सोनी राजेश्वर सिंह राजीव अरविंद सत्य प्रकाश गुप्ता आशीष सिंह संतोष कुमार आयुष मिश्रा प्रशांत कसौधन सुधीर कसौधन दीपक कसौधन रजनीश मिश्रा विनोद कुमार पांडे आदर्श तिवारी अंकुर अनुज अग्रहरी विजय कुमार जयसवाल अर्जुन पाठक अंकित पाठक सभासद डॉक्टर संतोष सिंह राहुल सेठ मनोज सोनी नवीन कुमार शुक्ला शिवप्रसाद विजय कुमार अतुल श्रीवास्तव पंकज दुबे आनंद शुक्ला नितिन अग्रहरि अंजनी लाल जी कसौधन कन्हैया लाल आदि मौजूद रहे ।