सेवा पखवारा के तहत भाजपा ने मनाया विविधता में एकता कार्यक्रम

 रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • हिंदुत्व की रक्षा में सिख समाज का रहा बड़ा योगदान : डॉ आरए वर्मा
  • विभाजन की विभीषिका आज भी नहीं भूला सिख समाज : सरदार सुदीप पाल सिंह

सुलतानपुर 26 सितंबर। हिंदुत्व की रक्षा में सिख समाज का बलिदान हमेशा याद रहेगा।यह बातें भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने पार्टी के सेवा पखवारा के अंतर्गत आयोजित विविधता में एकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह के 

लालडिग्गी स्थित कैंप कार्यालय पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने आगे कहा सिख समाज हमेशा बलिदानी रहा है और इस समाज ने ना तो कभी सिर झुकाया और ना ही कभी हिंदू समाज का सिर झुकने दिया। उन्होंने कहा यह सोचकर हम गौरवान्वित महसूस करते हैं।हम सबको मिलकर प्रधानमंत्री के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरुद्वारा कमेटी के सचिव सरदार सुदीप पाल सिंह ने विभाजन की विभीषिका का स्मरण कराते हुए कहा जिस तरह हिंदू समाज ने सिखों की रक्षा कर अपनेपन का एहसास दिलाया भूलता नहीं है।उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने सिख समाज की हर तरह से चिंता की है।

सिख समाज के पवित्र गुरुद्वारा जो पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित है को खुलवाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।दिनभर चले कार्यक्रम के दौरान सिख बंधुओं ने भाजपा नेताओं को पगड़ी बांधी और सभी ने मिलकर पंजाबी भोजन का लुफ्त उठाया।कार्यक्रम के आयोजक निवर्मान भाजपा जिलाध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह छंगू ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला सह प्रवक्ता व कार्यक्रम के संयोजक अशोक सिंह ने किया।

पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि

विविधता में एकता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह,भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर गिरीश नारायण सिंह, प्रदेश सहसंयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ रामचंद्र मिश्रा, पूर्व महामंत्री कृपाशंकर मिश्रा,महामंत्री घनश्याम चौहान, शशिकांत पांडे, अखिलेश जयसवाल, अरुण द्विवेदी,महेंद्र पाल सिंह, तेजिंदर सिंह, रणजीत सिंह संत, आत्मजीत सिंह टीटू, सतनाम सिंह, तेजपाल सिंह, हरमीत सिंह,नरेन्द्र सिंह, हरविन्दर सिंह, विनोद कुमार पांडे, अंकित अग्रहरि आदि मौजूद रहे।