KNIPSS में अंग्रेजी विभाग द्वारा अंग्रेजी साहित्य का महत्व एवं वर्तमान में इसकी प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता 

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।जिले में नैक ए श्रेणी प्राप्त संस्थान कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के अंग्रेजी विभाग द्वारा " अंग्रेज़ी साहित्य का महत्व एवं वर्तमान में इसकी प्रासंगिकता " विषयक व्याख्यान का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ।

इस व्याख्यान का शुभारम्भ पूर्व प्राचार्य, साकेत कालेज अयोध्या के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप खरे द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया I संस्थान के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने प्रोफ़ेसर प्रदीप खरे का माल्यार्पण कर स्वागत किया I प्रोफ़ेसर प्रदीप खरे ने अंग्रेजी साहित्य के महत्व एवं वर्तमान में इसकी प्रासंगिकता पर गहन प्रकाश डाला उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि आज वैश्विक परिस्थितियों को सही तरीके से जानने हेतु अंग्रेजी एक आवश्यक भाषा बन चुकी है।

 इसके अभाव में हम विभिन्न वैश्विक मुद्दों से अनभिज्ञ रहते हैं। आधुनिक अंग्रेजी साहित्य के बारे में बताते हुए उन्होंने विश्व युद्ध के पश्चात उत्पन्न परिस्थितियों के तहत लिखे गये साहित्य पर भी विस्तार से प्रकाश डाला I विभाग के अन्य प्राध्यापक यथा डॉ सुनीता राय, डॉ रत्नेश बरनवाल एवं श्री फरीद अहमद आदि ने भी छात्रो को संबोधित किए I इस व्याख्यान कार्यक्रम में छात्रो ने अपनी जिज्ञासा को प्रश्नों के माध्यम से व्यक्त किया एवं विषय विशेषज्ञ द्वारा इसका समाधान भी शेयर किया गया। अंत में व्याख्यान का समापन डॉ राज कुमार मिश्र के धन्यबाद ज्ञापन से हुआ I