रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क
सुल्तानपुर।राष्ट्रीय अंसारी संगठन जिला सुल्तानपुर जो आए दिन कोई न कोई सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है इससे पहले भी आईएएस प्रतिभा वर्मा और अरीबा नोमान को भी अंसारी समाज संगठन ने सम्मानित कर के उनके और उनके जैसे कई और बच्चो के हौसलों को बढ़ाया है । इसी कड़ी में आज इस्लाम गंज बाजार के पास
ग्राम रेंकीडीह जो कि इसौली क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसी गांव के रहने वाली बिटिया सोनिया परवीन जिन्होंने 720 में से 615 अंक पा कर जिले और गांव का का नाम रोशन किया। सोनिया परवीन से जब पूछा गया कि इसका श्रेय आप किसको देती हैं तो उन्होंने अपने माता-पिता और अपने टीचर को धन्यवाद किया और अपना आइडल अपने मरहूम चाचा को बताया हैं ।सोनिया का कहना है कि यह सब उन्हीं की देन है लेकिन चाचा अब हमारे बीच नहीं हैं सोनिया डॉक्टर बनने के बाद क्षेत्र के गरीबों को फ्री में इलाज करना चाहती है और अपने चाचा के सपने को पूरा करना चाहती है ।
इस मौके पर राष्ट्रीय अंसारी संगठन के सरपरस्त अतीक अहमद ने बिटिया को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिसमे प्रदेश प्रभारी अफजाल अंसारी भी मौजूद रहे उन्होंने सोनिया को बधाई दी और कहा कि बिटिया ने क्षेत्र और गांव का नाम रोशन किया है जोकि वाकई में काबिले तारीफ है वही अंसारी संगठन के जिला अध्यक्ष फरहत उल्लाह अंसारी ने भी सोनिया की तारीफ की और कहां की किसी भी जरूरतमद को किसी भी चीज की आवश्यकता होती है तो राष्ट्रीय अंसारी संगठन सदैव आपके साथ खड़ा रहेगा जिया अंसारी ने बिटिया को बधाई दी अपना हाथ सोनिया के सर पर रखा और आशीर्वाद दिया
इस मौके पर जिला और क्षेत्र के सभी लोग मौजूद रहे लोगों ने जमकर तालियां बजाई जिससे सोनिया परवीन के हौसले में चार चांद लग गया उन्होंने अंसारी संगठन का शुक्रिया अदा किया कहा कि ऐसे संगठन की जिले में बहुत जरूरत है
मुख्य रूप से इंडेविन टाइम्स के सिटी हेड पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय अंसारी संगठन के मिडिया प्रभारी जावेद अहमद अंसारी रियाज अहमद अल्ताफ हुसैन मोहमद शमीम जीबी सलमान अहमद, सरताज अहमद नजीर अहमद आफताब आलम,मनसूर अहमद, आदि लोग मौजूद रहे ।