रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान सुलतानपुर में हिंदी विभाग द्वारा 14 सितम्बर को 'हिंदी दिवस' के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिंदी भारत की सांस्कृतिक अस्मिता की प्रतीक है जिसने देश के जन-मन को एक सूत्र में बाँधा। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. राधेश्याम सिंह ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में हिंदी की प्रभावी भूमिका है।
आज हिंदी को विज्ञान और तकनीकी की भाषा बनाने की आवश्यकता है।प्रो. प्रतिमा सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी ने हमारी जड़ों को समृद्ध किया है। इसलिए हमें हिंदी के प्रति अपने दृष्टिकोण को वैज्ञानिक और सामाजिक बनाना होगा। इस अवसर पर छात्रों ने वृहत् स्तर पर प्रतिभाग करके संगोष्ठी की सार्थकता को अक्षुण्ण रखा। कार्यक्रम में प्रो. सुशील कुमार सिंह, प्रो. प्रतिमा सिंह, डा. रंजना सिंह, डा. वंदना सिंह, डा. सुनीता राय,अनुराग पाण्डेय, अनिल कुमार तथा पवन कुमार रावत आदि उपस्थित रहे।