डॉ मीनाक्षी तिवारी ने फीटल मेडिसिन में प्राप्त की फेलोशिप

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

 सुल्तानपुर। जनपद की सुपरिचित गायनेकोलॉजिस्ट डॉ मीनाक्षी तिवारी पुत्री सुप्रसिद्ध फिजीशियन डॉ विजय बहादुर ने द फीटल क्लीनिक् पांडिचेरी से 9 माह का फीटल मेडिसिन में फेलोशिप कर सुल्तानपुर जनपद का नाम रोशन किया सुल्तानपुर जनपद की पहली स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ है जिन्होंने फेटल मेडिसिन में फैलोशिप ग्रहण किया फीटल मेडिसिन में फेलोशिप अवार्ड मिलने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि हमारे जनपद के लिए यह गौरव की बात है ।

कि आपने फीटल मेडिसिन में 9 माह का सफलतापूर्वक फैलोशिप पूरा करके प्रमाण पत्र प्राप्त किया डॉ मीनाक्षी तिवारी ने बताया कि फीटल मेडिसिन में प्रमुख रूप से मां के गर्भ में जब बच्चा फलता फूलता है तो ऐसे समय में उसके डेवलपमेंट को समझने के लिए के लिए कौन-कौन सी विधियां उपयोगी हैं और उन्हें कौन सी मेडिसिन दी जा सकती है उसकी जानकारी फीटल मेडिसिन में मिलती है डॉक्टर सुभाष चंद्रा डॉ रवि त्रिपाठी डॉक्टर पीके पाण्डे य डॉक्टर कुलदीप पाण्डेय डॉक्टर ए एन सिंह डॉ विवेक सहित आई एम ए के कई चिकित्सक एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी