महात्मा गांधी स्मारक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य और शिक्षक पहुंचे अपनी शिकायत लेके एसपी कार्यालय

 रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड

जय प्रकाश जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • विद्यालय के अनुशासन, गौरव और शैक्षिक वातावरण को धूमिल नहीं होने दूंगा–अशोक सिंह
  • पुलिस अधीक्षक महोदय की कार्यशैली पर मुझे पूरा विश्वास है। असामाजिक तत्वों पर एफ आई आर दर्ज होगी। प्रकरण का उचित निस्तारण होगा।

सुल्तानपुर। लगभग 60 साल से शिक्षा प्रदान कर रहे जनपद के गौरव और शान महात्मा गांधी स्मारक इंटर कालेज सुल्तानपुर के प्रधानाचार्य और शिक्षकों पर अमरनाथ तिवारी ने पुलिस को गुमराह करते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी। बताते चले की महात्मा गांधी स्मारक इंटर कालेज, सुल्तानपुर में कल दिनांक 06.09.2022 को पूर्वाहन लगभग 11:30 पर विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बच्चे विद्यालय परिसर के बाहर स्कूल की ड्रेस में मारपीट कर रहे हैं, जिसकी सूचना दिनेश कुमार द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य को दी गई प्राप्त सूचना के आधार पर प्रधानाचार्य अपने अध्यापक एवं कुछ कर्मचारियों के साथ झगड़े का बीच बचाव करने के लिए गए। 

अध्यापक को देखकर मारपीट करने वाले छात्र भागने लगे। विद्यालय की ड्रेस में होने के कारण एक बच्चे को कर्मचारी द्वारा पकड़ा गया नाम पूछने पर बताया गया कि मेरा नाम अमित तिवारी है और मैं कक्षा ग्यारहवीं का छात्र हूं। जिसकी पुष्टि कक्षा अध्यापक अंजनी कुमार श्रीवास्तव के द्वारा की गई। छात्र के बैग की तलाशी लेने पर एक मोबाइल फोन, एक चाकू, एक मोटा कड़ा तथा कुछ नशीला पदार्थ गुटका आदि बरामद हुआ था। विद्यालय तोड़े गए पंखे और वायरिंग की जांच करने पर पता चला कि अमित तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी द्वारा विद्यालय की सार्वजनिक संपत्ति को छति पहुंचाई गई है।जो एक दंडनीय अपराध है। कक्षा अध्यापक द्वारा अमित तिवारी को पूर्व में भी अनुशासनहीनता और झगड़े के कारण बार-बार मौखिक चेतावनी दी जा चुकी है।

झगड़े में पकड़े गए छात्र अमित तिवारी को प्रधानाचार्य अशोक सिंह ने कहा की तुम कल विद्यालय अपने अभिभावक के साथ आना नहीं तो विद्यालय मत आना। इस बात पर छात्र अमित तिवारी उग्र होते हुए प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए प्रधानाचार्य को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने सैकड़ों शिक्षक दीपक सिंह, महेश सिंह, अजय सिंह, वैभव सिंह, देवेश मिश्र, बलराम, महेश, हरेंद्र सिंह,रमेश वर्मा, संजय सिंह, अशोक सिंह, सुनील, बब्बन, गंगादीन , रामप्रकाश, माधव राम यादव, तुलसीराम यादव अम्बरीष सिंह, अरविंद एवं कर्मचारियों के साथ पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

अशोक सिंह प्रधानाचार्य ने बताया की अमित तिवारी के साथ विद्यालय का कोई भी कर्मचारी और शिक्षक ने मारपीट नहीं किया है। यह उपद्रवी छात्र है आए दिन बाहरी लोगों को लेकर विद्यालय आता है। जिसको अनुशासनहीनता के कारण बार बार चेतावनी दी गई है। उक्त प्रकरण में अमित ने स्कूल के बाहर गेट पर कुछ बाहरी लोगों के साथ आपस में मारपीट किया है, मेरे द्वारा छात्र का नाम काट दिया गया है। छात्र की बैग से चाकू,मोबाइल और नशीले पदार्थ बरामद हुए थे। छात्र के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई। लेकिन दुख की बात है आज एक गुरु अपने छात्र पर मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने दोषी अराजकतत्वों पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया है, जिससे गुरु शिष्य परंपरा बरकरार रहे।

 पुनः स्पष्ट रूप से कहना है की विद्यालय की गरिमा अनुशासन और गौरव को किसी उपद्रवी छात्र द्वारा खंडित होने नहीं दिया जाएगा। इस प्रकरण में कुछ अराजनीतिक एवं असामाजिक तत्व शामिल होकर विद्यालय की प्रतिष्ठा धूमिल करना चाहते है। यह मैं होने नहीं दूंगा चाहे मेरे ऊपर सैकड़ों फर्जी मुकदमे लग जाय। मुझे पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर की कार्यशैली पर पूरा विश्वास है।