रिपोर्ट_निसार अहमद जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर । जनपद के कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के गृह विज्ञान संकाय में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन चल रहा है। फूड एंड न्यूट्रिशन की असिस्टेंट प्रोफेसर डाइटिशियन सरिता ईराज के नेतृत्व में आज दिनांक 06.09.2022 को छठवें कार्यक्रम दिवस पर एम. एससी. फाइनल ईयर की फूड एंड न्यूट्रिशन की छात्राओं ने *"थामें पोषण की डोर, आहार विशेषज्ञ चलें गांव की ओर"* थीम को लेकर रतनपुर गांव में जाकर पोषण पंचायत किया । छात्राओं ने इस गांव की महिलाओं को संतुलित आहार और सरकार की नई पॉलिसी के बारे में बताया।इस क्रम में सरकार द्वारा संचालित मुफ्त टीकाकरण अभियान व मुफ्त आहार वितरण प्रणाली जैसे विशेष मुद्दे पर संस्थान की छात्राओं द्वारा ग्राम्यवासियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।