रिपोर्ट_सतीश कुमार शुक्ला बल्दीराय ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर ।दिनांक 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हर जिले में ईंट निर्माता समिति की बैठक संपन्न हुई। जिला जिसमे समिति से अन्य पदाधिकारी व जिले के आम भट्ठा स्वामी उपस्थित रहे। बैठक में उद्योग की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा में हड़ताल पर विशेष बल दिया गया, साथ अन्य प्रयासों में दिनांक 12 सितंबर 2022 से 17 सितंबर 2022 तक ईट बिक्री बंद करने, जिले के आम भट्ठा स्वामियों के द्वारा ज्ञापन माननीय वित्त मंत्री भारत सरकार, माननीय कोयला मंत्री भारत सरकार, माननीय पर्यावरण मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन स्पीड पोस्ट व ईमेल द्वारा भेजा जाना सुनिश्चित किए जाने संबंधी निर्णय से अवगत कराया।
हड़ताल के प्रचार प्रसार हेतु बैनर पोस्टर पंपलेट का प्रयोग करते हुए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भरपूर सहयोग लेकर जनमानस सरकार तक अपने उद्योग की समस्याओं से अवगत कराया। ईट भट्ठा बंद होने से जिले में 40 हजार मजदूरों पर बेजरोगारी का असर पड़ेगा बैठक में ईट बिक्री ना करने का निर्णय लिया गया या हड़ताल जीएसटी कोयले के बढ़ते रेट वा ईट मिट्टी निकासी मैं हो रही कठिनाई के कारण विरोध में हुई है जिसमे सुल्तानपुर से ईट उद्यमी कल्याण सीमित ने ऑल इंडिया और उत्तर प्रदेश ईट निर्माता सीमित के आवाहन पर इस हड़ताल का आयोजन किया है ।