होमगार्ड ने किया सम्मानित पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार पत्रकारों ने कमिश्नर की गाड़ी के सामने दिया धरना

 रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड

प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।शुक्रवार को सुल्तानपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब खबर के संकलन को गए हिंदी दैनिक के पत्रकार पर परिसर के बाहर खड़े एक वर्दीधारी गार्ड ने हमला कर दिया । हमले की घटना वीडियो बना रहे पत्रकार के कैमरे में कैद हो गई । कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ले रहे अयोध्या मंडल के आयुक्त रणदीप रिणवा व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कानों तक शोर पहुंचा तो जिले के मातहत अफसर बाहर आ गए । उन्हें देखकर वर्दीधारी फरार हो गया । घटना से आक्रोशित पत्रकार मंडलाआयुक्त के वाहन के सामने धरने पर बैठ गए । सूचना पर सैकड़ों की संख्या में जिले भर के पत्रकार कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरने में शामिल हो गए । यहां सभी पत्रकारों ने वीडियो फुटेज के आधार पर वर्दीधारी होमगार्ड पर मुकदमा दर्ज करने व निलंबन की मांग पर अड़े रहे । 

एसडीएम चंद्र प्रकाश पाठक तहसीलदार विदुषी सिंह सिटी मजिस्ट्रेट कहकशा अंजुम नगर कोतवाल व क्षेत्राधिकारी पत्रकारों को मनाने में नाकाम रहे । घंटों प्रदर्शन व नारेबाजी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मन ने पत्रकारों को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया इसके अतिरिक्त डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड ने मारपीट वअभद्रता करने वाले होमगार्ड पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात दोहराई तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ ।

 पत्रकार की तहरीर पर नगर कोतवाली में पत्रकार राजदेव की तहरीर पर 392,323,504,506 जैसी गंभीर धाराओं में होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।