धनंजय सिंह मेमोरियल स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस शिक्षको ने किया वृक्षारोपण

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर। प्रखंड के विभिन्न सरकारी तथा गैर शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व राष्ट्रपति डा. एस राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।धनंजय सिंह मेमोरियल स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम के साथ बच्चो ने मनाया समारोह में बोलते हुए प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने डा. एस. राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेने की बच्चो से अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षक गाईड होते हैं। वे वही है जो हमें उन रास्तों पर चलना सिखाते हैं जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि टीचर्स डे का मतलब केवल उस दिन को मनाया जाना नहीं बल्कि अपनी टीचर्स की बातों को मानकर अच्छा बनना है। 

जिसके बाद शिक्षक सुधा सिंह ने कहा डा. एस. राधाकृष्णन का सपना था कि शिक्षक हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ दिमाग वाले व्यक्ति ही हो। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार रखे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। जिसके बाद प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने सभी शिक्षको के साथ मिलकर केक काटा और बच्चो को आशीर्वाद दिया जिसके बाद बच्चो ने सभी शिक्षको को उपहार दिए समारोह के बाद प्रधानाचार्य नीलम सिंह और शिक्षक सुधा सिंह तथा बाकी शिक्षको ने मिलकर वृक्षारोपण किया इस मौके पर प्रधानाचार्य नीलम सिंह शिक्षक सुधा सिंह शिक्षक प्रताप नारायण सिंह शिक्षक केबी सिंह इत्यादि शिक्षक गण मौजूद रहे।