पीएम मोदी के 'मन की बात' के 93 वें एपिसोड को 1460 बूथों पर सुना गया

रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • पीएम मन की बात में ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार करते है साझा : डा०आरए वर्मा
  • पीएम बोले पिछले दिनों चीतों ने हमारा ध्यान किया आकर्षित

सुलतानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियों कार्यक्रम मन की बात का 93 वाॅ एपिसोड जिले के 1460 बूथों पर सुना गया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के 1460 बूथों पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए.वर्मा कस्बा 115 नम्बर बूथ एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, डाॅ सीताशरण त्रिपाठी, आदि ने अपने- अपने बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना।मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक ज्ञान प्रकाश जायसवाल ने नारायणपुर बूथ संख्या 339 ,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने शास्त्रीनगर बूथ संख्या 317 पर बूथ अध्यक्ष हनुमान त्रिपाठी,सचिन चोपड़ा राजीव सिंह,रेनू सिंह,अजय तिवारी, मोहित साहू आदि के साथ कार्यक्रम को सुना।

वही जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल शाहगंज बूथ संख्या 299,महामंत्री घनश्याम चौहान कादीपुर बूथ संख्या 106,धर्मेन्द्र कुमार नवीपुर बूथ संख्या 277, आलोक आर्या सिविललाइंस बूथ संख्या 233, आशीष सिंह रानू विवेकनगर बूथ संख्या 254 सहित डाॅ प्रीति प्रकाश,आनंद द्विवेदी,कृपाशंकर मिश्रा, सुनील वर्मा, घनश्याम चौहान,राजेश सिंह, दिनेश श्रीवास्तव,नरेन्द्र कुमार सिंह,प्रदीप शुक्ला, जगदीश चौरसिया,राजित राम, जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह, अरुण द्विवेदी, बॉबी सिंह आदि ने विभिन्न बूथों पर मन की बात कार्यक्रम सुना। 

इस मौके पर डॉ आरए वर्मा ने कहा पीएम मन की बात कार्यक्रम में ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार लोगों के साथ साझा करते हैं।वही नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, संदीप तिवारी,राम अभिलाष सिंह,मनोज श्रीवास्तव,सुभाष वर्मा एवं मण्डल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय सहित सभी 26 मण्डलों के अध्यक्षों के संयोजन में जिले के 1460 बूथों पर मन की बात कार्यक्रम सुना गया। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में हाल ही में नामीबिया से देश में लाए गए चीतों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों चीतों ने हमारा ध्यान आकर्षित किया है।प्रधानमंत्री ने खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट सहित लोकल सामान खरीदने पर जोर दिया।