अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

जावेद अहमद सिटी हेड

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. आदित्य कोरी पुत्र शिवसागर निवासी रुकुनपुर दामोदरा थाना गोसाईगंज सुलतानपुर 2. शिव प्रसाद वर्मा पुत्र दान बहादुर वर्मा निवासी रुकुनपुर दामोदरा थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पश्चात थाना गोसाईगंज मे मु0अ0सं0-460/22 धारा 379,411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय सुलतानपुर को भेजा गया।

बरामदगी का विवरण-

     1.तीन अदद पाईप स्टील की

वही थाना कादीपुर पुलिस द्वारा वांछित अभि0 के पास से अवैध हिरोइन बरामद होने पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 424/22 व मु0अ0सं0 425/22 व 426/22 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया है ।अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

आपराधिक इतिहास –

    1-सलमान पुत्र नसीरुद्दीन निवासी ग्राम सारीजहांगीर पट्टी थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।

  • मु0अ0सं0 301/14 धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना सरपतहां जौनपुर
  • मु0अ0सं0 1/17 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सरपतहां जौनपुर
  • मु0अ0सं0 146/18 धारा 279/427 भा0द0वि0 थाना सरपतहां जौनपुर     

  2-शमशाद उर्फ अब्दुल शम्श पुत्र अब्दुल मजीद निवासी सुईथकला थाना सरपतहां जनपद जौनपुर 

  • मु0अ0सं0 633/12 धारा 41/109 सीआरपीसी थाना सरपतहां जौनपुर 

  3-कैश पुत्र इकबाल निवासी हरिकापुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर

  •  मु0अ0सं0 1/17 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सरपतहां जौनपुर 

बरामदगी

165 ग्राम अवैध हिरोइन बरामद होने के सम्बन्ध में

वही थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 163/22 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 20 हजार का ईनामिया अभियुक्त 1. दुर्गेश कुमार सिहं उर्फ मोनू सिंह पुत्र स्व0 नरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम कुदारन गलिबहाँ थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को घटनास्थल ग्राम कुदारन गलिबहाँ थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 224/22 धारा 3/25 A. Act में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

बरामद मालः-

    1. एक अदद तंमचा 12 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर

आपराधिक इतिहास अभियुक्तः-

क्र.स. मु0अ0स0 धारा थाना

1. 1160/2008 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर

2. 1014/2008 395,397,412 भा0द0वि0 थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर

3. 286/2014 392,506 भा0द0वि0 थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

4. 178/2019 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

5. 224/2020 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

6. 124/2021 392,411 भा0द0वि0 थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

7. 163/2022 2/3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

8. 224/2022 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

थाना कोतवाली नगर से 1 नफर अभियुक्त बबलू उर्फ नफीस पुत्र मतीन अहमद निवासी करौंदिया थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ उप निरीक्षक नियाजी हुसैन द्वारा गिरफ्तार किया गया मुकदमा अपराध संख्या 931/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा आज 1.थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त शैलेन्द्र सिह उर्फ विवेक सिह पुत्र सुरेन्द्र सिह उम्र 20 वर्ष निवासी खररोहा थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को 300 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 206/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार करने का स्थान- चन्दौर तिराहे के पास पुरानी बाजार के पास बाग से थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर 

बरामदगी

अभियुक्त से 300 ग्राम नाजायज गांजा 

2.थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा चन्दौर तिराहे के पास पुरानी बाजार के पास बाग से अभियुक्त राजकुमार तिवारी पुत्र स्व0 लाहुरी तिवारी निवासी खादर बसंतपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को एक अदद नाजायज देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 205/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार करने का स्थान- चन्दौर तिराहे के पास पुरानी बाजार के पास बाग से थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर 

बरामदगी

अभियुक्त से एक अदद नाजायज देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना गोसाईगंज से 02,थाना अखण्डनगर 03, थाना कारौंदीकला से 01, थाना को0देहात 03,थाना हलियापुर से 01,थाना धनपतगंज से 01, कुल 11 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।