KNIPSS में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमर शहीद क्रांतिकारी जतिन दास जी का मनाया गया शहीदी दिवस

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर।कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान, सुलतानपुर के कला संकाय में अंग्रेजी विभाग द्वारा "आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत" 13 सितम्बर को "अमर शहीद एवं क्रांतिकारी जतिन दास जी" का शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. वी.पी.सिंह ने अमर शहीद की शहादत पर प्रकाश डाला एवं देश की आजादी के लिए उनके त्याग, बलिदान, कर्तव्यनिष्ठा और उनके अमूल्य योगदान को याद किया। अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डाॅ रत्नेश बरनवाल ने कहा कि जतिनदास जी ने अपनी निडरता, देशभक्ति एवं कर्तव्यनिष्ठा से क्रांति की जो अलख जगाई उसकी चिनगारी से पूरे देश में ब्रिटिश साम्राज्यवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए एक क्रांतिमय माहौल बन गया। कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के प्राध्यापक डाॅ संतोष कुमार सिंह ने कहा कि 

 अमर शहीद जतीनदास की शहादत को पूरा राष्ट्र अपने मन में सँजोकर सम्मान देगा। इस अवसर पर विभाग के छात्रों ने बृहत् स्तर पर प्रतिभाग करके संगोष्ठी की सार्थकता को अक्षुण्ण रखा।

कार्यक्रम में डा. सुनीता राय, डा. राजकुमार मिश्रा, फरीद अहमद प्रोफेसर प्रतिमा सिंह,डाॅ पवन कुमार रावत, डाॅ‌ प्रिया श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।