नालों पर अतिक्रमण व सफाई की पोल खोल रहा बारिश में तालाब बना दरियापुर का इलाका

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

जावेद अहमद सिटी हेड

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • नगर पालिका अध्यक्ष के दावे की हकीकत क रियलिटी चेक

सुल्तानपुर।योगी बाबा की सरकार में अगर आपको अव्यवस्थाओं का सामना करना हो आपको देखना हो कि किस तरह से को कुनियोजित विकास की वजह से सुल्तानपुर शहर की आम जनता परेशानियों से जूझ रही है तो आप नगरपालिका के जिम्मेदारों की दावे की हकीकत देख लीजिए । शहर के नालों की सफाई को लेकर नगर पालिका प्रशासन भले ही लाख दावे करे, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। यहां अभी तो 5 वर्षों में नाले की सफाई को लेकर न तो कोई अभियान चला न कोई स्थाई व्यवस्था हुई । 

नतीजा जरा सी बारिश और दरियापुर का इलाका तालाब में तब्दील । वर्षों पहले जिन नाले का निर्माण हुआ था आज तक उनकी साफ सफाई नही हुई । , लिहाजा हल्की बारिश में ही मोहल्ले में जलभराव हो जाता है,घरों में पानी भर जाता है । लेकिन जिम्मेदार किसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे हैं । ये नजारा है नगर के दरियापुर मोहल्ले का इस मोहल्ले के सैकड़ों परिवार नगर पालिका प्रशासन से परेशान है।

 कारण ये है कि मोहल्ले के पानी की निकासी के लिये दशकों पहले जिन नालों का निर्माण हुआ था, आज तक उनकी सफाई नही हुई । 6 फिट के नालों में केवल 6 इंच ही पानी बहता है । बाकी पूरे में कचड़ा भरा हुआ है । ऐसे में थोड़ी सी बारिश क्या हुई पूरा मोहल्ला तालाब में तब्दील हो गया। बारिश का गंदा पानी सैकड़ों घरों दो फिट तक दाखिल हो गया ।

 यहां के सभासद व मुहल्लेवासी बताते हैं दर्जनों शिकायतें की गई पर जिम्मेदारों के कान में जूं नहीं रेंगी । लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर रखा है जिसे हटाया नहीं जा रहा। नालों की सफाई भी नहीं हो रही है यह बड़ी समस्या है और बरसात में लोगों का जीना हराम हो जाता है । नालों की सफाई व अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला अधिकारी से लेकर शासन तक कई पत्र लिखे जा चुके हैं ।