रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।मातृ एंव शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जनपद में 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2022 तक “एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर” चरण-02 चलाया जा रहा है इसके तहत समस्त गर्भवती एवं धात्री महिलाओं में एनीमिया व कैल्शियम की कमी से होने वाले दुष्प्रभाव की रोकथाम, नियंत्रण एवं बेहतर मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं तथा जागरूकता प्रदान करने हेतु एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी का कहना है कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिलाओं को फोलिक एसिड (FA), आयरन फोलिक एसिड (IFA),कैल्शियम व एल्बेंडाजोल की गोलियों के साथ-साथ औषधियों के सेवन हेतु जागरूकता पैदा किया जा रहा है| और पोषण संबंधी जानकारी भी दी जा रही है| जिससे सभी गर्भवती व धात्री महिलाएं सुपोषित हों| और साथ ही इस चरण में सभी गर्भवती व धात्री महिलाओं का शत प्रतिशत डांटा ई- कवच पर अंकित किया जाना है एवं जिन लाभार्थियों का पिछले चरण में अंकन किया गया है उसे अद्मुनान्त किया जाएगा|
नोडल अधिकारी डॉ राधा बल्लभ का कहना है कि इस अभियान के अंतर्गत स्टाफ नर्स, एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के द्वारा प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए फोलिक एसिड(FA), आयरन फोलिक एसिड(IFA),कैल्शियम व एल्बेंडाजोल की गोलियों की उपलब्धता लाभार्थियों तक आसानी से पहुंचा दी जा रही है| और अति गंभीर रक्ताल्पता गर्भवती महिलाओं को आवश्यकतानुसार इंजेक्शन आयरन सुक्रोज/ ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा भी किया गया है| जिले का कुल लक्ष्य स.68012 हजार है| जो कि अभी तक 19821 हजार हो चुका है| जो कि यह जनपद प्रदेश में अभी तक पांचवें स्थान पर है और मंडल में प्रथम स्थान पर जिसका कुल प्रतिशत लगभग 29% गया है|