शिक्षक दिवस पर सांसद मेनका ने शहर स्थित सभागार में 59 शिक्षकों को किया सम्मानित

रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • शिक्षक देश का महत्वपूर्ण अंग,बच्चों को बनाता है संस्कारवान : सांसद मेनका
  • आपका काम करना और खुश देखना हमारे लिए सौभाग्य की बात : सांसद
  • सुस्त व लापरवाह अधिकारी कर्मचारी मुझे प्रसन्द नहीं : सांसद मेनका संजय गांधी
  • शासन की मंशाअनुसार जन समस्याओं को त्वरित निस्तारण करे अधिकारी व कर्मचारी
  • श्रीमती गांधी बोली 60 वर्षों बाद भी नहीं भूल पाई अपने सर्वश्रेष्ठ शिक्षक को

सुल्तानपुर। 5 सितंबर 2022। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे व अंतिम दिन सोनारा (जंजाली का पुरवा) मेहाराम, बझना,धूधू आदि गांव में जन चौपाल लगाकर समस्याओं का निस्तारण किया।सांसद मेनका संजय गांधी ने आज शहर के रामनरेश त्रिपाठी सभागार में 59 एवं बझना गांव में स्थित संकट मोचन एसएस इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक शिक्षकों को प्रमाणपत्र,अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। श्रीमती गांधी ने सभागार में राज्यपाल के द्वारा पुरस्कृत शिक्षिका वंदना यादव को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्राओं को साइकिल का भी वितरण किया।सांसद मेनका संजय गांधी ने कहां कि शिक्षकों में किताबी ज्ञान से इतर होकर बच्चों को नैतिक सुसंस्कारवान बनाने का उद्देश्य होना चाहिए।उन्होंने कहा शिक्षक देश का महत्वपूर्ण अंग होता है। बच्चों में ज्ञान का दीपक जलाने में जो शिक्षक सफल हो जाएंगे वह बच्चों की दुनिया बदलने में कामयाब हो जाएंगे।श्रीमती गांधी ने कहा कि 60 वर्षों बाद भी वह अपने सर्वश्रेष्ठ शिक्षक को भूल नहीं पाई है।उन्होंने कहा कि आज वह जो कुछ भी है उनकी दी गई शिक्षा के कारण ही हैं।इसके पहले श्रीमती गांधी ने जनचौपाल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा आपका काम करना और आपको खुश देखना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा आप सब हमारे परिवार के लोग हो ,हम सबका कल्याण करना चाहते हैं। 

उन्होंने अपने 3 सालों के तमाम कामों को गिनाते हुए कहा जब से मैं आई हूं 50 से 60 हजार लोगों की मदद कर चुकी हूं और आगे भी करती रहूंगी।श्रीमती गांधी ने शास्त्रीनगर आवास पर प्रातः 7:00 बजे से जनता दरबार लगाकर सैकड़ों लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को फोन किया। श्रीमती गांधी ने शहर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय द्वारा समस्याओं के निस्तारण में सुस्ती बरतने पर नाराजगी प्रकट की। सोमवार को श्रीमती गांधी ने फरियादियों की समस्याओं को निपटाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा,सीडीओ अतुल वत्स, एसडीएम जयसिंहपुर व बल्दीराय, एसएचओ कुड़वार , धनपतगंज, मोतिगरपुर, धम्मौर,चांदा सहित एसओसी व अन्य अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समस्याओं को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया ।

श्रीमती गांधी ने कहा हमें सुस्त और लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी पसंद नहीं है।उन्होंने कहा अधिकारी व कर्मचारियों को शासन की मंशाअनुसार जन समस्याओं को त्वरित निस्तारण करना चाहिए।श्रीमती गांधी ने कुछ महिनों पूर्व महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा रोपे गए मेहंदी के पौधे सूख जाने की सूचना मिलने पर डीपीआरओ से नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा मॉनिटरिंग न किए जाने की वजह से ऐसा हुआ है।उन्होंने सर्वे कराकर विभिन्न गांव में रोपे गए मेहंदी के पौधों को प्रधानों को हस्तांतरित करने के लिए निर्देशित किया।

आज सांसद के साथ प्रतिनिधि रणजीत कुमार, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,शशीकांत पाण्डे, ब्लाक प्रमुख प्रात्येश सिंह बंटी व चंद्र प्रताप सिंह,सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, सभाजीत पांडे संदीप पांडे, संजीव तिवारी,राघवेंद्र श्रीवास्तव,पन्नालाल जायसवाल,अरविंद वर्मा,सुभाष सिंह,अजीत यादव, राजमणि मौर्या, श्याम राज सिंह, मो.अनवर खान आदि मौजूद रहे।रामनरेश त्रिपाठी सभागार में डा. सीताशरण त्रिपाठी, बबिता तिवारी, एलके. दूबे,इन्द्रदेव मिश्रा, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पाण्डे,मालती सिंह, दिनेश उपाध्याय, जिला गाइड कैप्टन ज्योति सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका,राहुल तिवारी आदि मौजूद रहे।