रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- दो दशकों में पीएम मोदी एक मजबूत सीएम से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने : गोविंद नारायन शुक्ला
- पीएम मोदी 24 घंटे देश के लिए हैं जीते,20 साल के सफर में नहीं ली एक भी दिन छुट्टी : MLC गोविंद नारायन शुक्ला
- 20 वर्षों में पीएम मोदी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से असंभव को संभव करके दिखाया : गोविंद नारायन शुक्ला
- देश का कोई ऐसा तबका नहीं जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ना किया हो प्रभावित : MLC
सुलतानपुर।देश का कोई ऐसा व्यक्ति व तबका नहीं जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने प्रभावित ना किया हो।पिछले दो दशकों में पीएम मोदी एक मजबूत मुख्यमंत्री से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक बन गए हैं।यह बाते प्रदेश महामंत्री व एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला ने बतौर मुख्य वक्ता सुल्तानपुर KNIT के सीएसए हाल में मोदी@20 विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कही।KNIT के निदेशक प्रो.डा.के.एस.वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मोदी@20 कार्यक्रम को प्रदेश भाजपा महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने संबोधित करते हुए आगे कहा कि पीएम मोदी 24 घंटे देश के लिए जीते हैं और 20 साल से अधिक के संवैधानिक सफर में उन्होंने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली।उन्होंने कहा 20 वर्षों में मोदी जी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति व समय से आगे की सोच से असंभव को संभव करके दिखाया है।उन्होंने कहा रेलवे का आधुनिकीकरण हो या स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय का निर्माण, डिजिटल इंडिया हो याआत्मनिर्भर भारत योजना या रक्षा के क्षेत्र में मेक इन इंडिया या महिला सशक्तिकरण की योजना हो इन सब ने देश में ही नहीं बल्कि विश्व में भारत की छवि को एक मजबूत व सामर्थ्यवान भारत के रूप में बदल कर रख दिया।
उन्होंने कहा देश का कोई ऐसा व्यक्ति व तबका नहीं है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित ना किया हो।उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार के संयोजन में तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं ने बिना किसी भेदभाव के हर गरीब व पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया है।आए हुए अतिथियों का स्वागत व आभार प्रोफेसर अजय शेखर पांडे ने प्रकट किया। अध्यक्षीय भाषण KNIT के निदेशक प्रोफेसर डॉ एसके वर्मा ने देते देते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने देश की छवि पूरी दुनिया में बदली।आज पूरी दुनिया समस्याओं के समाधान के लिए भारत की ओर देखती है।मंच का संचालन प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक व मोदी@20 कार्यक्रम के जिला संयोजक डा.अनुराग पांडे ने किया।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए. वर्मा,महामंत्री विजय त्रिपाठी सहित KNIT के सैकड़ों छात्र व प्रोफ़ेसर मौजूद रहे।