रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।बल्दीराय थाना के पारा चौकी के गडरिया का पुरवा मजरे गौरा बरामऊ गाँव में टूट कर गिरे जर्जर विद्युत तार की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई। जानकारी पर एकत्रित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के खिलाफ आक्रोश जताया और पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की।बल्दीराय सब स्टेशन से गौरा बरामऊ गांव में बिजली की सप्लाई की जाती है। गांव के बाहर कस्बे के बाहर लगा तार काफी जर्जर हो चुका है। जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।
शिकायत के बाद भी इसे बदला नहीं गया। तार टूट कर गिर गया। गनीमत यह रहा कि कोई व्यक्ति उसकी चपेट में नहीं आया,लेकिन गांव निवासी की भैंस टूट कर गिरे तार की चपेट में आ गई। जब तक भैंस को तार से अलग किया जाता तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर बार सब स्टेशन से लाइन कटने पर तार को रास्ते से हटा कर किनारे किया गया। कैलाशा पत्नी झगरू का कहना है कि उसकी भैस की कीमत 60 हजार थी। आक्रोश लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और पीड़ित को मुआवजा दिए जाने की मांग किया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जर्जर तार को बदलने की मांग की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है।