रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।जनपद के कमला नेहरू संस्थान के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अनिल यादव ने बच्चो को अर्थशास्त्र विषय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अर्थशास्त्र विषय से परास्नातक डिग्री के बाद किस क्षेत्र में कैरियर बनाया जा सकता है, के संदर्भ में अपने वक्तव्य रखे। विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. किरन सिंह ने यूजीसी नेट जेआरएफ, पीएचडी डिग्री प्राप्त करने और उच्च शिक्षा विभाग में कैसे कैरियर बनाया जा सकता है, के विषय पर विधिवत आख्या प्रस्तुत की।
डॉ. प्रदीप त्रिपाठी और डॉ. सुरेश कुमार ने एमबीए, पीजीटी, टीजीटी और बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर कैसे बनाया जा सकता है तथा किस प्रकार अपने ज्ञान को बढ़ाया जा सकता है इत्यादि विषय से बच्चो को अवगत कराया। इस वर्कशॉप में विभाग की सभी छात्र- छात्राओं नें हिस्सा लिया।