रिपोर्ट_अफतार अहमद सदर क्राइम ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- परिवार के घर पहुँचे जिला पंचायत सदस्य, समाजसेवी हंसराज यादव
- अचानक बारिश होने लगी बारिश से बचने के लिए पास बने एक पुराने ट्यूबवेल के कमरे के नीचे दोनों जाकर खड़े हो गए थे
- सूचना पर पहुंचे धम्मौर थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर एंव एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने मौके पर परिजनों से मिले
- सादर एसडीएम व सीओ सिटी ने मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया परिजनों को
सुल्तानपुर।धम्मौर मंगलवार दोपहर को घर से बकरी चराने गए दो लोगो की गांव के बाहर बने पुराने ट्यूबवेल के नीचे दबने से मौत हो गई। धंमौर थानाक्षेत्र के देवराहर गांव निवासी देवा 17 वर्ष पुत्र जगलाल व पड़ोसी सिंटू 16 वर्ष पुत्र झुरहु दोनों घर से कुछ दूर नहर किनारे गए बकरी चराने गए थे तभी अचानक बारिश होने लगी बारिश से बचने के लिए पास बने एक पुराने ट्यूबवेल के कमरे के नीचे दोनों जाकर खड़े हो गए तभी जर्जर भवन भरभरा कर गिर पड़ा जिसमें दबकर दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे धम्मौर थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर एंव एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने मौके पर जाकर परिजनों से बात की।