डीएम व सीडीओ के निर्देश पर डीपीआरओ ने किया कुड़वार ब्लाक के दर्जनों ग्राम सभाओं का निरीक्षण

रिपोर्ट_सतीश कुमार शुक्ला बल्दीराय ब्यूरो चीफ 

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुलतानपुर। सरकार की जनकल्याणकारी आयुष्मान कार्ड योजना के गोल्डेन कार्ड निर्माण की जमीनी हकीकत देखने डीपीआरओ ने स्थानीय विकास खण्ड कुड़वार की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोटवा गांव का पंचायत भवन बन्द मिला।जिस पर डीपीआरओ ने बड़ी कार्यवाही के संकेत दिये हैं।

  रविवार को जिलापंचायत राज अधिकारी आरके भारती गोल्डेन कार्ड निर्माण के औचक निरीक्षण में निकले।उन्होंने एडीओ पंचायत संतोष पाल को साथ लेकर कोटवा,अझुई,मीरापुर, रनकेडीह,मीरापुर,देवलपुर,कुड़वार, धरावा सहित अन्य गांवों में पंचायत भवन का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कोटवा व देवलपुर ग्राम पंचायत का पंचायत भवन बन्द मिला, जिस पर बड़ी कार्यवाही करते हुए डीपीआरओ ने दोनो ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव दिनेश त्रिपाठी का वेतन रोकने व ग्राम प्रधान कोटवा रुखसाना,ग्राम प्रधान देवलपुर गौरीशंकर यादव व दोनो पंचायत सहायको को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

डीपीआरओ के द्वारा की गई कार्यवाही से अन्य ग्राम पंचायतों में हड़कंप मच गया।वही निरीक्षण में अन्य ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक गोल्डेन कार्ड बनाते हुए मिले।अझुई गांव में पंचायत सहायक ने गोल्डेन कार्ड के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है।डीपीआरओ आरके भारती ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जायेगी।निरीक्षण चलता रहेगा।कार्य न करने वालो के खिलाफ़ कार्यवाही जारी रहेगी।