वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर संस्कृत प्रतियोगिता में मेधावी छात्रों को किया गया समानित

 रिर्पोट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुलतानपुर।19 सितंबर उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा "वाल्मीकि जयन्ती" के अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय करौंदिया में जनपदीय संस्कृत गीत, संस्कृत सम्भाषण व श्लोक अन्त्याक्षरी का आयोजन किया गया, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंदनगर सुलतानपुर के 13 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन में विद्यालय के छात्र छात्राओं में संस्कृत गीत में कीर्ती चौरसिया- प्रथम, कीर्ति दूबे द्वितीय, यशवर्धन सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

विद्यालय के समूह ने श्लोक अन्त्याक्षरी में तृतीय एवं सम्भाषण में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी भैया बहनों को आज विद्यालय पक्ष से प्रार्थना सभा में संम्मानित किया गया। आचार्य अशोक कुमार मिश्र ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया और आचार्य राज नारायण शर्मा ने संचालन किया। कार्यक्रम में आचार्या शेषमणि मिश्र, वेद प्रकाश शर्मा, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, रंजना पांडेय, शालिनी मिश्रा, सुधा सिंह, आस्था सिंह आदि ने बच्चों को सम्मानित किया।