जिलाधिकारी से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • डेढ़ वर्ष बीत गए नहीं जली पयागीपुर से अहिमाने तक सुंदरीकरण की लाइट।
  • ब्रांडेड कंपनियों की तरह आम व्यापारियों को भी मिले पैकिंग पॉलीथिन इस्तेमाल करने की छूट ।

सुल्तानपुर।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी की अगुवाई में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं संबंधी मांग पत्र दिया।

मुलाकात के दौरान प्रदेश महामंत्री श्री त्रिपाठी ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि पयागीपुर से अहिमाने तक सड़क का सुंदरीकरण हुआ है लगभग डेढ़ वर्ष बीत गए लेकिन सुंदरीकरण योजना के अंतर्गत सड़क के बीचो-बीच लगे खंभों पर लाइट अभी तक नहीं जली पता करने पर पता लगा कि अभी तक कनेक्शन ही नहीं हुआ है ।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि डेढ़ वर्ष में ही सड़क की पटरिया जगह जगह धंस गई बीच में जो रैली लगी है वह भी कई जगह टूट गई है जबकि 5 वर्षों तक कार्य कराने वाले ठेकेदार की जिम्मेदारी है कि सड़क की देखरेख करें पटरियों के दोनों तरफ गाड़ियों के खड़े हो जाने से अंधेरे में लोग देख नहीं पाते हैं और लाइट न जलने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिलाधिकारी महोदय PWD के संबंधित अधिशासी अभियंता से बात करके तत्काल लाइटों को जलवाने तथा पटरियों और रेलिंग की मरम्मत कराने का निर्देश दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को दिए गए मांग पत्र में यह भी लिखा है कि ब्रांडेड कंपनियों के तर्ज पर सामान्य व्यापारियों को भी पैकिंग संबंधी पन्नी बेचने की अनुमति प्रदान की जाए व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल कई सामानों जैसे ब्रेड पानी की बोतल सीक्रेट चाय सब्जी मसाला नेस्ले इकाई आइटम जिलाधिकारी ओर अपर जिलाधिकारी महोदय को दिखाया और कहा कि जब ब्रांडेड कंपनी पैकेजिंग में पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम व्यापारियों को इसके इस्तेमाल से ना रोका जाए जिलाधिकारी महोदय ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को जिओ के अनुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया। व्यापारियों ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व भी मुलाकात किया उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मुद्दे पर बैठक बुलाकर शासनादेश के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

 प्रदेश महामंत्री ने जिलाधिकारी महोदय से कहा कि फूड विभाग से संबंधित तीन से चार शिकायतें व्यापारियों ने मिलकर आपको दिया था आपने अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय को जांच सौंपी थी लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई श्रीमान जिलाधिकारी महोदय ने अपर जिलाधिकारी महोदय को जांच पूरा करने के लिए कहा। प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव में कहा कि सड़क चौड़ीकरण का जो काम हो रहा है उसमें संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क की ऐसी दुर्दशा कर दी गई है कि सड़क चलने लायक नहीं है जिसकी वजह से लोग चोटिल हो रहे हैं संबंधित ठेकेदार को कार्यदाई संस्था को यह निर्देश दिया जाएगी सड़क निर्माण में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें नागरिकों को आने जाने में कोई समस्या ना हो।

प्रति मंडल में जिला संगठन मंत्री सत्यनारायण मोदनवाल तहसील सदर प्रभारी राजेंद्र कसौधन अरविंद कसौधन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।