रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में अभिविन्यास कार्यक्रम अनवरत जारी है। इस क्रम में आज संस्थान के कला संकाय में मध्यकालीन इतिहास , शिक्षाशास्त्र तथा समाजशास्त्र विभाग द्वारा बी.ए.फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं के लिये व उनमें, संस्थान व पाठ्यक्रम के शैक्षिक व शैक्षिक सहगामी गतिविधियों के प्रति सदैव जागरूकता निमित्त इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के उप प्राचार्य प्रो० सुशील कुमार सिंह ने संस्थान की शैक्षिक परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को नई शिक्षा नीति के बारे में भी जानकारी दी।विभाग के डॉ शक्ति सिंह ने इतिहास की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कहा कि यह मनुष्य को सही गलत का बोध कराकर उसके भविष्य के पथ को अवलोकित करता है। इसी क्रम में डॉ देवेन्द्र सिंह ने पाठ्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की और उसके आउटकम से छात्रों को अवगत कराया।विभाग की डॉ दीपमाला द्विवेदी ने कहा कि अगर हमे इतिहास की जानकारी है तो हम अपनी वर्तमान की समस्याओं का आसानी से हल निकाल सकते हैं।
शिक्षा शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा अश्विनी मिश्रा ने छात्रों को संस्थान व नई शिक्षा नीति के साथ साथ नवीन पाठ्यक्रम और उसके आउटकम से शिक्षा शास्त्र अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।
समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. पी.के. सिंह ने प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम से परिचित कराया और इस पाठ्यक्रम से प्राप्त होने वाले आउटकम पर भी चर्चा की।इसी क्रम में डॉ. नीरज सिंह ने समाजशास्त्र के सामान्य विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को इसके अध्ययन व व्यावहारिक उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में विषय से सम्बंधित सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।