एसएनएस कम्पनी ने शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूम धाम से मनाई

 रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

अनिल यादव जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर । शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर शनिवार को जगह-जगह हवन-पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया। बीएसएनएल, रेलवे स्टेशन, रोडवेज वर्कशॉप, केएनआइटी व आइटीआइ में कार्यक्रमों की धूम रही।

विश्वकर्मा जयंती पर शनिवार को कल-कारखानों के साथ तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में शिल्प के देवता का पूजन-अर्चन किया गया। सुबह से ही यांत्रिकी अनुभागों में उपकरणों की साफ-सफाई का सिलसिला शुरू हो गया था। पूर्वाह्न ही दूरसंचार केंद्र, कमला नेहरु तकनीकी संस्थान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेलवे की अभियंत्रण इकाई, रोडवेज वर्कशॉप में अफसरों व कर्मचारियों ने पूजन-अर्चन शुरू कर दिया था। हवन आरती के साथ भगवान के भजन गाए गए।

 अधिकारियों-कर्मचारियों के परिजनों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिनभर चले कार्यक्रमों के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया। वही सीताकुंड धाम पर मारवाड़ी धर्मशाला पर एसएनएस कंपनी के संचालक और इंडेविन टाइम्स न्यूज के बल्दीराय ब्यूरो चीफ ने विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जिसमे कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।जिसके बाद इस अवसर पर हवन-पूजन के साथ प्रसाद वितरण हुआ। कर्मचारियों व उनके परिवारीजनों ने भंडारे में शिरकत की।सतीश कुमार शुक्ला, अविनाश,राहुल,प्रीतेश,अंकित,सत्यम,रूबी वर्मा,प्रभ जोत सिंह आदि ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की।

 इस मौके पर कंपनी के अधिकारी सतीश कुमार शुक्ला,अविनाश,प्रीतेश,अंकित,सत्यम,राहुल,रूबी वर्मा और इंडेविन टाइम्स न्यूज के जिला ब्यूरो चीफ प्रभ जोत सिंह , हरप्रीत कौर सदर क्राइम ब्यूरो चीफ अफतार अहमद और जिला संवादाता कुलदीप तिवारी,अनिल यादव आदि लोगो के साथ भक्तगण मौजूद रहे ।