रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय अमहट में लखनऊ जोन की 39 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता के समापन पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा खिलाडियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।प्रतियोगिता 12 सितम्बर से शुरु होकर आज दिनांक- 14 सितम्बर को समाप्त हुई । प्रतियोगिता में सुलतानपुर,अमेठी,अयोध्या,अम्बेडकरनगर,बाराबंकी,लखनऊकमिश्नरेट,लखनऊ ग्रामीण,हरदोई,लखीमपुरखीरी,सीतापुर,उन्नाव ,रायबरेली की पुलिस टीम ने प्रतिभाग किया है। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच (बैटमिन्टन) सुलतानपुर व लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें सुलतानपुर की टीम विजयी हुई ।
टेबल टेनिस टीम चैपियनशिप में(महिला) लखनऊ कमिश्नरेट तथा उप विजेता बाराबंकी की टीम रही , टेबल टेनिस व्यक्तिगत (पुरुष) में लखनऊ ग्रामीण के खिलाडी विजेता तथा उपविजेता रहे , टेबल टेनिस व्यक्तिगत (महिला) लखनऊ कमिशनरेट विजेता तथा सुलतानपुर के खिलाडी उप विजेता रहे ,बैटमिन्टन व्यतिगत चैम्पियनशिप (महिला) में बाराबंकी की टीम विजेता तथा लखनऊ कमिश्नरेट उपविजेता रही , बैडमिन्टन टीम चैम्पियनशिप (पुरुष) में लखनऊ कमिश्नरेट विजेता व सुलतानपुर टीम उपविजेता रही । बैडमिन्टन टीम चैम्पियनशिप (महिला) में लखनऊ कमिश्नरेट विजेता व सुलतानपुर टीम उपविजेता रही ।