रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- इलाके के लोगों से मुलाकात कर जाना लोगों का कुशल क्षेम।
सुल्तानपुर। विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने आज क्षेत्र भ्रमण कर लोगों का हाल चाल लिया, विनोद सिंह आज बहरौली गांव पहुंचे जहां गोपी पाण्डेय की पत्नी के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी और परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की। यहां से निकलने के बाद वे गौहानी गांव में पंचायत भवन पर बन रहे आयुष्यमान कार्ड का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विनोद सिंह ने कई लोगों की समस्याएं सुनी। कई समस्याएं तो उन्होंने तत्काल अपने स्तर से ही निस्तारित कर दी, जबकि कई समस्यायों के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं इलाके के विकास कार्यों को भी लेकर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की। विधायक ने कहा कि वे लोगों के सुख दुःख के साथी हैं, जब भी किसी को कोई भी समस्या हो उनसे तत्काल मिल सकता है, उनकी समस्या का निदान करवाया जाएगा। इस दौरान बहरौली के पूर्व प्रधान प्रमोद पाण्डेय, भादा प्रधान हेमंत तिवारी,पूर्व बीडीसी बबलू जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर पाण्डेय सहित तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।