KNIPSS के कृषि संकाय के छात्र छात्राओं को डिजिटल लाइब्रेरी एवं ई रिसोर्सेस का दिया गया प्रशिक्षण

रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।कमला नेहरू संस्थान सुल्तानपुर के केंद्रीय पुस्तकालय के तत्वावधान में चल रहे साप्ताहिक वर्कशॉप में आज दिनांक 09.09.2022 को संस्थान के कृषि संकाय के छात्रों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि संकाय के छात्र व छात्राओं को डिजिटल लाइब्रेरी एवं ई- रिसोर्सेज का प्रशिक्षण कराया गया। 

विशेष तौर पर एन लिस्ट, डेलनेट, एनडीएलएस और विभिन्न ई- बुक्स व ई-जर्नल की सुविधा देने वाली साइट्स का उपयोग कैसे करें इसका प्रशिक्षण दिया गया । संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह जी के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम संचालित हो रहा है। इस कार्यक्रम में कृषि संकाय के डॉक्टर नीरज सिंह व डॉक्टर पम्मी सिंह के साथ साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी राजेश पांडे , तकनीकी प्रभारी बृजेश जायसवाल ,पवन कुमार, प्राहर्ष मिश्रा एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे।