रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर। 5 सितंबर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी को शास्त्रीनगर आवास पर जनता दरबार में पीआरडी जवानों व जयसिंहपुर विधानसभा के धूधू में आयोजित जनचौपाल में आशा बहुओं ने अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौपा। सांसद से शास्त्रीनगर जनता दरबार में ज्ञापन देने आए पीआरडी जवान रणजीत सिंह व राम नायक गौतम आदि ने श्रीमती गांधी को जानकारी दी कि वह 20 - 25 वर्षों से पीआरडी में नौकरी कर रहे हैं, पीआरडी जवानों ने बताया कि अब उनको यह कह कर निकाला जा रहा है कि जब उनकी नियुक्त हुई थी तब वह 18 वर्ष से कम उम्र के थे।पीआरडी जवानों ने बताया जब उनकी नियुक्ति हुई थी तब उम्र की कोई भी सीमा तय नहीं थी।श्रीमती गांधी ने लखनऊ में महानिदेशक अतिरिक्त प्रभार पीआरडी डिंपल वर्मा से पीआरडी जवानों के संबंध में वार्ता की और कहा जब इन जवानों की 20 - 25 वर्षों पहले नियुक्त हुई थी तो उस समय के नियमों के अनुसार ही हुई रही होगी, उसमें इनकी क्या गलती है।श्रीमती गांधी ने डिंपल वर्मा से कहा वर्षों से काम कर रहे पीआरडी जवानों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे और उनको नौकरी से न निकाला जाए। इसी क्रम में जयसिंहपुर के धूधू में आयोजित जन चौपाल में आशा बहुओं ने भी अपनी समस्याओं को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा। श्रीमती गांधी ने उनको आश्वस्त किया कि वे दिल्ली जाकर उनसे संबंधित विभाग के मंत्री को पत्र लिखेंगी और उनकी समस्याओं का निस्तारण के लिए गंभीरतापूर्वक काम करेंगी। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया पीआरडी जवानों व आशा बहुओं ने उनकी समस्याओं के निस्तारित करने के आश्वासन पर सांसद श्रीमती गांधी का आभार प्रकट किया।