रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।आज पयागीपुर चौराहे पर पान के दुकान पर माल देने पहुँचे सेल्समैन का करीब 60 हजार रुपये के सिगरेट का बैग टप्पेबाजों के गिरोह ने गायब कर दिया। सेल्समैन रविंद्र मिश्रा से बीते 24 जुलाई को शहर के जेल मोड़ के पास भी 27 हजार का सिगरेट लेकर टप्पेबाजों का गैंग हुआ था गायब । टप्पेबाजी से शाहगंज चौराहे स्थित आईटीसी लिमिटेड के मालिक अंकित अग्रवाल को टप्पेबाजी से लाखों का नुकसान।
सेल्समैन ने पयागीपुर चौराहे पर हुई घटना की सूचना अपने मालिक को दी। पयागीपुर चौराहे पर पहुँचे पीड़ित व उसके स्टाफ ने बताया कि जिले में टप्पेबाजों का गैंग सक्रिय है। कम्पनी के सुपरवाइजर विमलेश पांडे व सुरेश पांडे ने बताया कि इसके पहले पयागीपुर में ही अशरफ सेल्समैन के साथ ऐसी ही घटना घट चुकी है। लगातार टप्पेबाजी की घटना हो रही है। उनके लाखों का माल गैंग द्वारा उड़ाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में तहरीर तो दी जाती है लेकिन नगर कोतवाली पुलिस ने आज तक एक मुकदमा नहीं दर्ज किया ।इससे पहले शहर के बस स्टेशन से गुटका सेल्समैन का टप्पेबाजों ने हजारों का माल उड़ा दिया।