उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने ऑनलाइन ट्रेडिंग की विरुद्ध जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर।आज 16.9.2022 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह व नगर अध्यक्ष आनन्द पाण्डेय के नेतृत्व में ऑनलाइन ट्रेडिंग व एफ डी आई के विरोध में सैकड़ो की संख्या में व्यापारी समाज व संगठन के पदाधिकारियों सहित नगर में पैदल भ्रमण करते हुए माननीय वित्त मंत्री भारत सरकार माननीय प्रधान मंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सम्बोधित ज्ञापन माननीय जिलाधिकारी जी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया।

 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह जी ने कहा की व्यापारी समाज रात दिन मेहनत करके सरकार को टैक्स देता है शासन प्रशासन व समाज का सदैव सहयोग करता है लेकिन ऑनलाइन ट्रेडिंग की वजह से व्यापारी का व्यापार धीरे धीरे चौपट होता जा रहा है इसपे सरकार को तत्काल रोक लगाना चाहिए नगर अध्यक्ष आनन्द पाण्डेय ने कहा की ऑनलाइन ट्रेडिंग व एफ डी आई की वजह से देश के लगभग सात करोड़ व्यापारियों का व्यापार धीरे धीरे ख़तम होता जा रहा है कोरोना ने पहले से ही व्यापारी समाज की कमर तोड़ दी है ऊपर से ऑनलाइन ट्रेडिंग व एफ डी आई की वजह से व्यापारी त्रस्त है सरकार को इस पर धयान देना चाहिए

इस अवसर पर जिला वरिष्ठ महामंत्री इलियास खान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एजाज खान, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्र बरनवाल जिला मीडिया प्रभारी जुबैर अहमद, जिला युवा अध्यक्ष बृजेश वर्मा, जिलामंत्री सरदार हरजीत सिंह,नगर वरिष्ठ महामंत्री मंजूर अहमद खान, नगर महामंत्री मनीष कसौधन, नगर उपाध्यक्ष अजीत अग्रहरी, नगर उपाध्यक्ष राहुल पटवा, नगर संगठन मंत्री प्रणय गुप्ता, नगर सोशल मीडिया प्रभारी पियूष तिवारी, नगर मंत्री मो दानिश,नगर उपाध्यक्ष मेराज अहमद अंसारी, राहुल बरनवाल, नगर युवा अध्यक्ष अज़मत खान आदि सैंकड़ो की संख्या में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे