रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर । जनपद में राज्य स्तरीय अर्निस मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है , जिसमे सुल्तानपुर जनपद के 25 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग में भाग लिया* , जिसमे सुल्तानपुर जनपद के नाम रोशन करते हुए 18 खिलाड़ियों ने जीत हासिल की वही 6 खलाडियो को इस प्रतियोगिता में हार का सामना करना पड़ा ।दरअसल सुल्तानपुर जनपद के गनपत सहाय पी जी कालेज अर्निस मार्शलआर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया है ।
जिसमे सुल्तानपुर,आज़मगढ़ ग़ाज़ीपुर, चंदौली,जौनपुर वाराणसी,राएबरेली,प्रयागराज, लखनऊ की टीम ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया , तीन दिवसीय चली इस प्रतियोगिता में सुल्तानपुर जनपद के 18 खलाड़ियो ने जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया , वही गाजियाबाद की टीम दूसरे व लखनऊ की टीम ने जीत का तीसरा स्थान दर्ज कराया , अर्निस मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में जीत हासिल किए खिलाड़ियों को गनपत सहाय पी जी कालेज की तरफ से पुरष्कृत किया गया जिसमें कालेज प्रबंधक ओम प्रकाश पांडये बजरंगी , लम्भुआ पूर्व विधायक देव मणि द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने जीत हासिल करने वाले सभी को कििया