रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।आज विश्व ओजोन दिवस के मौके पर कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान सुल्तानपुर के भूगोल व रसायन विज्ञान विभाग में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । भूगोल विभाग में मूलतः चार कार्यक्रम सम्पादित हुए। सर्व प्रथम इस वर्ष ओजोन दिवस की मुख्य थीम ग्लोबल को आपरेशन प्रोटेक्टिव लाइफ आन अर्थ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस संगोष्ठी में डॉ॰ आर पी मिश्र नें बताया कि समस्त विश्व विभिन्न धर्म व वर्गों में भले ही विभक्त है लेकिन पर्यावरण एक है एवं ओजोन संरक्षण जैसे मुद्दे पर एकजुट होकर ही जैवमंडल को बचाया जा सकता है। इसी क्रम में विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ॰ सुधांशु प्रताप सिंह नें ओजोन परत के क्षय व इसके दुष्प्रभावों पर उद्बोधन दिया तथा बताया कि जीवन की भौतिकवादी प्रवृत्ति ऐसे दुष्प्रभावों के मूल कारक हैं। कार्यक्रम को डॉ॰ नम्रता वर्मा व अतुल कुमार वर्मा नें भी सम्बोधित किया । द्वितीय व तृतीय कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित छात्र/छात्राओं के मध्य विश्व ओजोन दिवस पर लेख व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । लेख प्रतियोगिता में प्राची मिश्रा स्नातक तृतीय वर्ष, गौरव तिवारी स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष व जया साहू नें क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए जिन्हें विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । क्विज प्रतियोगिता में लड़कियों का ग्रुप ए तथा लड़कों का ग्रुप बी दोनों प्रश्नोत्तर प्रणाली में बराबरी पर रहे जिसमें सभी कक्षाओं की छात्र/छात्राएं प्रतिभाग कीं। अंत में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भूगोल विभाग द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया । इस कार्यक्रम में विभाग में कार्यरत मि रामशबद व मि प्रभात सिंह आदि उपस्थित रहे।
वहीं संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा भी विश्व ओजोन दिवस पर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर पी सिंह के नेतृत्व में उपस्थित छात्र/छात्राओं ने विविध कार्यक्रमों को सम्पादित किया। ओजोन दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण किया गया तथा ओजोन परत क्षरण के कारण एवं प्रभाव पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें एमएससी पूर्वार्ध एवं उत्तरार्ध के छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राध्यापकों के दिशा निर्देशन में छात्र व छात्राओं द्वारा ओजोन परत क्षरण के कारण एवं प्रभाव पर पोस्टर बनाकर व रैली का आयोजन कर लोगों को जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम में रसायन विभाग विभाग के समस्त प्राध्यापक विभागाध्यक्ष डॉ आरपी सिंह डॉ प्रशांत सिंह डॉ अवधेश सिंह डा शिव प्रताप शुक्ला डॉ मुकेश कौशल डॉ शशांक सिंह शबिस्ता परवीन एवं दरक्षा परवीन इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉक्टर आरपी सिंह ने ओजोन परत क्षरण को कम करने के लिए सीएफसी नाइट्रोजन ऑक्साइड हाइड्रोकार्बन का प्रयोग अपने जीवन में कम से कम करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया और छात्र छात्राओं को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वह ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाएं।