रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।राष्ट्रीय अंसारी संगठन ने पिछले दिनों में गोल्डन प्लाजा मैरिज लान इलाहाबाद रोड सुल्तानपुर में भव्य प्रोग्राम किया था 110 से भी ज्यादा हाई स्कूल इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं के हौशला अफजाई के वास्ते सर्टिफिकेट देकर सम्मान चिह्न दिया था यह संगठन पिछले कई सालों से लगातार गरीबों , शोषण वर्ग के लोगों को भरपूर मदद करते आ रहा है
इस मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे पार्टी के सरपरस्त अतीक अहमद अंसारी साहब ने संगठन को मजबूत करने और शिक्षा पर विशेष जोर दिया जो भी तबका पिछड़ा वर्ग है जो गरीब हैं अपने पैसे से पढ़ नहीं सकते उनको संगठन के जरिए मदद की जाएगी और उनको पूरा सहयोग किया जाएगा। मुख्य रूप से संगठन के जिला अध्यक्ष फरहत उल्लाह अंसारी ने उन परिवारों की मदद करने की घोषणा की जो गरीब हैं और अपनी बेटियों की शादी नहीं कर सकते ऐसे परिवारों के लोगों को संगठन के जरिए मदद की जाएगी इस मौके प्रदेश कार्य कार्यकद्दी से प्रदेश प्रभारी समाज सेवी अफजल अंसारी मौजूद रहे उन्होने कहा की संगठन को मज़बूत करने के लिऐ हर गांव शहर तक सदस्यता अभियान जल्द शुरु किया जाएगा
*इस मौके पर खाश तौर मौजूद रहें*
जिला सरपरस्त, अतीक अंसारी
ज़िला अध्यक्ष, फरहत उल्ला अंसारी
उपाध्यक्ष, जिया अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष, उस्मान अंसारी
कोषा अध्यक्ष, सईद अंसारी,
मुख्य सलाहकार, अबरारउल हक अंसारी
अध्यक्ष लंभुआ ,अख्तर अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष, बल्दीराय हाजी जाहिद हुसैन
नगर अध्यक्ष, फौजी अख्तर
नगर महासचिव मोहम्मद आदिल
नगर सचिव ,मोहम्मद आरिफ
नगर कोषा अध्यक्ष, मोहम्मद इलियास,
प्रदेश प्रभारी ,अफजाल अंसारी
इसौली अध्यक्ष, अनवर अंसारी
मुख्य रूप से इंडेविन टाइम्स के सिटी हेड और पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष जावेद अहमद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे