रिपोर्ट_सतीश कुमार शुक्ला बल्दीराय ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा दो नफर अभियुक्तगण को 21 ग्राम नाजायज प्रतिबन्धित स्मैक के साथ अभियुक्त 1-गुफरान उर्फ कल्लू पुत्र मो0 जमील 2- मो0 समीर पुत्र फय्याज निवासीगण जमुवारी तकिया थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को हैधनाखुर्द को जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार कर क्रमश: मु0अ0सं0 285/22 , मु0अ0सं0 286/22 धारा 8/21 स्वापक औषधी एवं मनः प्रभावी अधि0 पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्तगण के पास से बरामदगी
1. अभियुक्त गुफरान उर्फ कल्लू के पास से 14 ग्राम नाजायज प्रतिबन्धित स्मैक
2. अभियुक्त मो0 समीर के पास से 07 ग्राम नाजायज प्रतिबन्धित स्मैक
अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करने वाले -
1. उ0नि0 मनोज कुमार थाना बल्दीराय सुलतानपुर
2. उ0नि0 हरिश्चन्द्र चौकी प्रभारी देहली बाजार थाना बल्दीराय सुलतानपुर
3. का0 रविशंकर मौर्या थाना बल्दीराय सुलतानपुर
4. का0 अमित कुमार थाना बल्दीराय सुलतानपुर
वही थाना जयसिंहपुर से 1 नफर महिला अभियुक्त सरोजा पत्नी भूलेश्वर सिंह निवासी परसोंहां थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 253/22 धारा 323/ 504/ 506 /452/ 308/ 302 /34 आईपीसी थाना जयसिंहपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया
गिरफ्तार करने वाली टीम
- प्रभारी निरीक्षक श्री प्रेम चंद्र सिंह कांस्टेबल अजय शाह
- कांस्टेबल विकास कुमार
- महिला कांस्टेबल सुनीता यादव
थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा वाद संख्या 4769 बटा 21 धारा 498 ए/ 313 /504/ 506 आईपीसी से संबंधित वारंटी उमाकांत तिवारी पुत्र रविनंदन तिवारी निवासी कटात पुरुषोत्तमपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना गोसाईगंज से 02, थाना कुडवार 02, थाना दोस्तपुर से 04, थाना चांदा से 04 , कुल 12 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।