KNIPSS सुल्तानपुर के कृषि विज्ञान संकाय में मनाया गया "विश्व शांति दिवस"

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क  

सुल्तानपुर।दिनांक 21/09/ 2022 को कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान सुल्तानपुर के कृषि विज्ञान संकाय में "विश्व शांति दिवस" मनाया गया। इस मौके पर संस्थान के प्राध्यापक नीरज सिंह ने छात्र- छात्राओं को बताया कि अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस' प्रत्येक वर्ष '21 सितम्बर' को मनाया जाता है व यह दिवस विश्व के सभी राष्ट्र और लोगों के मध्य स्वतंत्रता, शांति , अहिंसा और खुशी का एक आदर्शतम प्रतीक माना जाता है। 

किंतु यह काफ़ी निराशाजनक है कि आज अंधाधुंध विकास व प्रगति की दौड़ में विश्व दिन-प्रतिदिन शांति से दूर युद्ध व अशांत माहौल की ओर खींचा चला जा रहा है जो कहीं न कहीं बाज़ारवाद की देन है। इन्होंने इसी क्रम में बताया कि 'विश्व शांति' का संदेश हर युग व हर दौर में दिया गया लेकिन इसको अमल में लाने वालों की संख्या बेहद कम रही है।

 कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह कहा की संघर्ष, आतंक और अशांति के इस दौर में अमन की अहमियत का प्रचार-प्रसार करना और प्रासंगिक हो गया है जिसे पठन पाठन में सम्मिलित करना नितांत आवश्यक भी। इस मौके पर डॉ॰ नवीन विक्रम सिंह सहित अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।