रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने कुड़वार थाना क्षेत्र के भदहरा गांव के पास की गिरफ्तारी
कुड़वार-सुलतानपुर।अवैध तमंचों व कारतूस के साथ बाइक से जा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को न्यायालय भेज दिया।_
आपको बताते चलें कि रविवार को दोपहर में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक बाइक से जा रहे है।जिस पर सक्रियता दिखाते हुए उपनिरीक्षक विकास गौतम,आरक्षी नीतीश चौधरी व सुधीर ने दोनों युवकों का पीछा करते हुए भदहरा गांव के पास गिरफ्तार करने में सफलता पाई।पुलिस की गिरफ्त में आए संदिग्ध युवकों की पहचान जितेंद्र कुमार पाल पुत्र अयोध्या प्रसाद पाल निवासी अमैठा थाना धम्मौर व जहीद शाह पुत्र रज्जब अली निवासी मूसेपुर सरैया थाना धमौर के रूप में हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की तलाशी में दोनों युवकों के पास से एक-एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो दो जिंदा कारतूस बरामद हुई।बरामदगी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।जिस बाइक से दोनों युवक जा रहे थे वह बाइक भी जितेंद्र कुमार पाल की थी।कागजात न होने पर बाइक भी सीज कर दी गई।उपनिरीक्षक विकास गौतम ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायालय भेजा गया। न्यायालय दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है।