रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- चौपाल और जनसंपर्क के जरिये की लोगों से मुलाकात
- सुनी लोगों की फरियाद
- पिता के जरिये समस्यायों को निस्तारित करवाने की कही बात।
सुल्तानपुर ।विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह की अनुपस्थित में उनके समाजसेवी पुत्र पुलकित सिंह क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। आज भी पुलकित ने धनपतगंज ब्लाक क्षेत्र के कई गांव में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की। इसकी शुरुआत उन्होंने मायंग ग्राम प्रधान रामदेव निषाद के यहां से की। पुलकित ने प्रधान और उनके परिजनों से मुलाकात की आश्वस्त किया कि वे और उनका पूरा परिवार उनके सुख दुःख में हमेशा साथ रहेगा।
यहां के बाद वे आनंद प्रकाश मिश्रा उर्फ डब्लू,श्याम बहादुर सिंह मास्टर और राधा मोहन तिवारी के घर भी पहुंचे और सभी का हाल चाल लिया। इसके साथ ही पुलकित मझवारा गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला देवी के घर पहुंचे और हाल चाल लिया। इस दौरान पुलकित सिंह ने गांव के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और पिता एवं विधायक विनोद सिंह के जरिये सभी की समस्यायों को निस्तारित करवाने की बात कही। पुलकित ने सभी से अनुरोध किया कि आप सभी गांव के पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ जरूर दिलवाएं ताकि उनका भला हो सके।
पुलकित ने कहा कि चाहे केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की, दोनो सरकारों ने बिना किसी भेदभाव के तमाम तरह की योजनाएं चला रखी हैं, लेकिन हमारा आप का कर्तव्य है कि हम उन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं। उन्होंने साफ कहा कि अगर इसमें कोई परेशानी आती है तो उसके लिये हम सब उसे दूर करने के लिये हमेशा तैयार हैं। इस दौरान पुलकित के साथ शक्ति केंद्र प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, रघुवीर सिंह सहित कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।