रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी पर्व के साथ दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हुआ। शनिवार को गणेश विसर्जन से पहले नगर में झांकी समितियों ने चल झांकियां समारोह निकाला। चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ विसर्जन स्थल पर पहुंचा, जिसमें आकर्षक रुप से सजाई गणेश झांकियां सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। चल समारोह में युवा श्रद्धालुओं आतिशबाजी की और गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन किया।देर रात तक गूंजते रहे गणपति बप्पा के जयकारे
गांव सहित आसपास के क्षेत्र में दस दिनों तक भगवान गणेश की आराधना में भक्तजन जुटे रहे। सुबह-शाम यहां पर आरती के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे के साथ गणपति बप्पा के जयकारे गूंजते रहे।जिसके बाद भक्तजन सीताकुंड धाम पर पहुंचे और महा आरती के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को अश्रुपूर्ण विदाई की और श्री गणेश जी का विसर्जन किया गया।