रिपोर्ट_हरिकेश यादव जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर/अमेठी। 10 सितम्बर 2022 जिले के दूबेपुर ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बिसानी नारायणपुर की प्रधानाध्यापिका ललिता यादव के शिक्षण कार्यो से प्रभावित होकर पूर्व प्रधान अनिल यादव ने नौनिहालों के लिए स्कूल परिसर में झूला लगवाया और पौधरोपण किया।बच्चे झूले को पाकर खुशी से झूम उठे।
वर्ष 2013 से पूर्व अनिल यादव प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर बच्चों मिष्ठान रूपी आशीर्वाद निरन्तर देते आ रहे है।जहाँ एक तरफ अराजक तत्वों द्वारा सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाई जाती है वही अनिल यादव का प्रयास रहता है कि बच्चों के लिये कुछ न कुछ करते है।जिससे बच्चों में निजी विद्यालयों की सुख सुविधाओं को देखकर हींन भावना से न ग्रसित हो।प्रधानाध्यापिका ललिता ने प्रधान अनिल यादव द्वारा स्कूल मेंकिये गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना और प्रशंसा व्यक्त कर आभार प्रकट किया।इस मौके पर मूल शंकर यादव पूर्व बी ड़ी सी बालचंद्र दूबे, लाल मिस्त्री शिक्षिका पूजा सैनी आदि उपस्थित रहे।