रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।शनिवार को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर पीएम मोदी का जन्मदिन युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज विरोध प्रदर्शन करते हुए मनायापीएम के जन्मदिन पर युवा अध्यक्ष वरुण मिश्रा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने सड़क पर चाय बनाई और वितरण किया । यहां जिला अध्यक्ष वरुण मिश्रा ने कहा पीएम मोदी ने भाजपा की सरकार बनते ही हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था ।
आज 8 साल बीत जाने के बाद भी वह वादा पूरा नहीं हुआ । आज का बेरोजगार युवा दर-दर भटकने को मजबूर है । पीएम के जन्मदिन पर विरोध स्वरूप आज युवक कांग्रेस चाय बनाकर बेच कर प्रदर्शन कर रही । प्रधानमंत्री को देश के करोड़ों युवाओं से रोजगार देने का किया गया वादा पूरा करने की याद दिलाई । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मोहित त्रिपाठी आलोक चौबे अमरीश पाठक जिगर ममनून आलम प्रेम प्रकाश अग्रहरि मोहम्मद अरबाज मोहम्मद सहवाज पंकज सिंह आदि मौजूद रहे ।
देखे जुड़ी हुई वीडियो