एप डाउनलोड करते ही खाते से उड़े 99,999 साइबर सेल ने कराया वापस

रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • साइबर सेल की पुलिस ने वापस कराए पैसे, पीड़ित ने जताया आभार
  • जागरूक करने के बावजूद साइबर अपराधियों को मिल रहे आसान बकरे

सुल्तानपुर।ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के कुल ₹ 99,999 को साइबर सेल, जनपद सुलतानपुर की पुलिस टीम ने वापस दिलाया पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन ,अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल टीम को लगाया गया था, ।

जिसके क्रम में रोहित कुमार यादव जनपद सुलतानपुर द्वारा साइबर सेल सुलतानपुर को प्रार्थना पत्र दिया । रोहित द्वारा बताया गया कि 18.09.2022 को शाम 04 बजे एक विमान कम्पनी की तरफ से फोन आया एवं प्रार्थी को अपने मोबाइल पर एक एप ANY DESK डाउनलोड करने को बोला । उसके बाद प्रार्थी के बैंक खाते से 99999/-रुपये फ्रॉड हो गया ।

 साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी के पैसे दिनांक 20.09.2022 को बरामद कराये गये । बैंक खाते में पैसा वापस आने पर आवेदक उपरोक्त द्वारा साइबर सेल, सुलतानपुर कार्यालय उपस्थित आकर पुलिस उच्चाधिकारी व साइबर सेल सुलतानपुर पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद पत्र दिया ।

पुलिस टीम का नाम-

1. निरीक्षक श्री आलोक सिंह, प्रभारी साइबर क्राइम सेल।

2. आरक्षी रविन्द्र कुमार, साइबर क्राइम सेल।

3. आरक्षी सूरज पटेल, साइबर क्राइम सेल।

4. आरक्षी अंकुर यादव साइबर क्राइम सेल।

5. आरक्षी अनुज सिंह, साइबर क्राइम सेल।