अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में हुई कार्यवाही

रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो/मादक पदार्थो/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 197/21 धारा 363,366,376 भा0द0वि0 व धारा 16/17 एवं 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त हीरा कुमार पुत्र धारीछन साहनी नि0 ग्राम सेढा मठिया थाना संग्रामपुर जनपद पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी ) राज्य बिहार को, थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम के अथक प्रयास द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । 

थाना करौदीकला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 146/2022 धारा 363/366 आईपीसी से संबंधित अपहृता जो दिनांक 30/07/2022 को अपहृत हुई थी, थाना करौंदीकला पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामदगी की गई तथा उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया। थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 414/22 व मु0अ0सं0 415/22 धारा 8/21 NDPS Act से सम्बन्धित अभियुक्त 1.अरुण कुमार पुत्र गुरुदीन हरिजन निवासी मदारीपुर थाना सरपतहां जौनपुर 2.संदीप कुमार पुत्र जवाहरलाल हरिजन निवासी गोपालपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को पुलिस हिरासत में लिया गया। 

बरामदगी

 25-25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने के सम्बन्ध में 

 वही थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 374/2022 धारा 376/504/506 भादवि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट व 67C आईटी एक्ट से सम्बन्धित पुरस्कार घोषित अभियुक्त 1. सोनू वर्मा पुत्र झगरू राम वर्मा निवासी ग्राम कोल बजर डीह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ उम्र 20 वर्ष जो लगातार फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा NBW भी निर्गत किया गया था तथा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर द्वारा 15000/-रूपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था, को आज दिनांक 01/09/2022 को समय 09.55 बजे लोहरामऊ बाईपास पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया ।

  थाना बंधुआकला पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त दिनेश कुमार बेलदार पुत्र स्व0 फूल सिंह निवासी सगरा डिहवा थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर के पास से 600 ग्राम गाँजा के साथ समय 18.50 बजे दिहवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 199/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।थाना अखंडनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 286/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. विपिन कुमार पुत्र नन्दलाल, 2. मोनू पुत्र संमारू नि0गण बहाउद्दीनपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर को थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम के अथक प्रयास से ग्राम गिधौना तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये एक अदद घण्टा बरामद किया गया । 

बरामदगी

1. एक अदद पीतल का घण्टा 

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना हलियापुर से 04, थाना लम्भुआ से 01, थाना दोस्तपुर से 05,थाना कोतवाली देहात से 02 कुल 12 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।